- राहुल गांधी ने कहा :गौतम अडानी की गिरफ्तारी हो और पूछताछ की जाए, पर मोदी हैं तो सेफ हैं
- गुरुग्राम के पॉक्सो कोर्ट ने सीनियर एंकर चित्रा त्रिपाठी और सैयद सोहेल के खिलाफ किया गिरफ्तारी वारंट जारी
- बाबा बागेश्वर लाखों हिंदुओं को लेकर कहां निकल पड़े, क्या करने वाले हैं9 दिन में..
- गौतम अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, अडानी समूह के शेयरों में भूचाल, 20% तक टूट गए स्टॉक्स
- Exit Poll Maharashtra & Jharkhand: महाराष्ट्र-झारखंड में एक-एक एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन की सरकार, बाकी सब NDA को जिता रहे
बर्रा के जरौली में आयोजित एक भंडारे में पहुंच कर भाजपा दक्षिण के जिला महामंत्री और उनके समर्थकों ने आयोजक पर गैर समुदाय के लोगों से खाना बनवाने और भंडारे में मांस मिला होने का आरोप लगाते हुए घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोप है पत्नी बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की। मामले में पीड़ित की तहरीर भाजपा नेता व उसके 40 साथियों पर हिंसा करने, हमला, अपमान करने, धमकाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जरौली निवासी आषेश अविनाश ने बताया कि वह ब्राह्मण हैं। रविवार को घर के बाहर टेंट लगाकर भंडारे का आयोजन किया था। उसी दौरान कानपुर भाजपा दक्षिण जिला के महामंत्री प्रबोध मिश्रा 40 लोगों के साथ उनके घर पहुंचे। उन्होंने धमकाते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली बात कही। बोले, तुमने जो भंडारे का आयोजन किया है। उसमें खाना गैर समुदाय के लोगों से बनवाया है। गौवंश भी बांध रखे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं सब्जी में मांस पड़ा हो। इसके बाद उनके साथ आए लोग नारेबाजी करने लगे। परिवार के लोग बाहर आए तो सभी पर हमला कर दिया। मारपीट होती देख पत्नी दौड़ी तो उसे भी पीटा। पीड़ित घर के अंदर भागे तो आरोपितों ने घर पर पथराव कर दिया। आरोप है कि घर का घेराव करते हुए आग लगाने की धमकी दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपित पुलिस से भी उलझ गए। आरोपितों के कहने पर महिला पुलिस बुलवाकर घर के अंदर तलाशी कराई गई, जिसमें कुछ नहीं निकला। एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्रबोध मिश्रा और 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।