प्रतापगढ़. कार से दिल्ली जाते समय रविवार भोर में मनगढ़धाम और प्रेम मंदिर के संस्थापक जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटियों की दो कार पर यमुना एक्सप्रेस-वे पर कैंटर ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे आगे की कार में सवार कृपालु महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई.
पीछे की कार में मौजूद दो बेटियों, दो महिला सेवादार और दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह लोग फ्लाइट पकड़ने के लिए शनिवार देर रात दिल्ली के लिए निकले थे. आगरा के आगे सुबह तीन बजे यह हादसा हो गया.