मजबूत वैश्विक रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सर्राफा कीमतों में दो दिन की भारी गिरावट के बाद तेजी लौटी. इस दौरान चांदी 5,200 रुपये के एक दिन के सबसे बड़े उछाल के साथ 95,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 650 रुपये बढ़कर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले दो कारोबारी सत्रों में सोने में 2,250 रुपये की गिरावट आई थी. मंगलवार को यह 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 950 रुपये की तेजी के साथ 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
21 अक्तूबर के बाद सबसे ज्यादा तेजी
इससे पहले चांदी की कीमत में सबसे बड़ी एक दिन की वृद्धि 21 अक्टूबर को दर्ज की गई थी, जब इसमें 5,000 रुपये की तेजी आई थी. इससे पिछले दो दिन में चांदी में 2,700 रुपये की गिरावट आई थी और मंगलवार को यह 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.