छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की बड़ी साजिश सामने आई है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए. इस घटना में घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मामला नारायणपुर जिले का है. यहां के कछपल पुलिस कैंप से एक सर्च अभियान की शुरुआत की गई थी. इस अभियान के दौरान शुक्रवार को सुबह डीआरजी के जवान गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान सुबह 8 बजे के करीब कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कछपल गांव में एक आईईडी बम विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में डीआरजी और बीएसएफ के जवान घायल हो गए.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कछपल पुलिस कैंप से सर्च अभियान चालू किया गया था. जब कछपल के पास पेट्रोलिंग टीम गश्त कर रही थी, तभी नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया. इस विस्फोट में डीआरजी के जवान जनक पटेल और घासीराम मांझी घायल हो गए. इस घटना में घायल हुए दोनों जवानों को तुरंत नारायणपुर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों जवानों को खतरे से बाहर बताया है.