Raipur Weather Update: रायपुर में हो सकती है बारिश, 31 दिसंबर से ठंड बढ़ने की संभावना
Raipur Weather Update: रायपुर. प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भारतीय क्षेत्र को 27 दिसम्बर को प्रभावित करने के कारण 27 और 28 दिसम्बर को उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की वर्षा सम्भावित है. 30 दिसम्बर से न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने की सम्भावना बन रही है. मौसम विभाग का कहना है कि चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के उपर स्थित है. इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी-तटीय तमिलनाडु के निकट पहुंचने की सम्भावना है.
Raipur Weather Update: एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के मध्य भाग में स्थित है. प्रदेश में 23 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट संभावित है. किन्तु विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन जारी रहने के कारण हल्के और निम्न स्तर के बादल रह सकते हैं. रायपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस, माना में 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.