अपराधराष्ट्रीय

Road Accident in Raipur: रायपुर के आउटर में हादसों में दो की मौत

Road Accident in Raipur:  रायपुर. अभनपुर और रायपुर के मध्य मेन फोर्ट स्कूल के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार क्रेटा कार की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीण अपने भतीजे के साथ बाइक में सवार होकर सोसायटी में धान का टोकन कटवाने के लिए जा रहा था. दूसरी घटना में खरोरा इलाके के ग्राम भैंसमुड़ी में रेत से भरा ट्रैक्टर पलटने से दबकर ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 राखी पुलिस ने सिक्सलेन पर हुए हादसे में क्रेटा क्रमांक सीजी 10 बीएन 4433 के ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. रिपोर्ट भेलवाडीह निवासी लोकेश्वर बारले ने लिखाई है. यह युवक सुबह नौ बजे अपने चाचा पूरनदास बारले के साथ पल्सर बाइक में केन्द्री सोसायटी जाने के लिए निकला था. मेन फोर्ट स्कूल के पास रायपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों सड़क पर गिरे. दोनों को चोटें आई. लोकेश्वर ने रिपोर्ट लिखाई कि हादसे में उसके चाचा पूरनदास की मौके पर मौत हो गई.

रेत से भरा ट्रैक्टर पलटा ट्राली समेत, दबकर ड्राइवर ने तोड़ा दम (Road Accident in Raipur)

खरोरा पुलिस ने कृषक चुलेश्वर साहू निवासी भैंसा की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 07 बीडी 9175 के चालक मृतक ओम प्रकाश वर्मा के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक ड्राइवर ट्रैक्टर में रविवार को रेत घाट से रेत भरकर निकला था. सुबह 10 बजे के आसपास ट्रैक्टर भैंसमुढ़ी में गौतम तिवारी के खेत के पास पलट गया. रेत लोड ट्राली भी उलट गई. जिससे ड्राइवर नीचे दब गया. घायल को तुरंत कृष्णा अस्पताल खरोरा पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक ग्राम भैंसा का ही रहने वाला था. Road Accident in Raipur

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button