व्यापारट्रेंडिंग

5000 या 10,000 रुपये की SIP से 1 करोड़ कितने साल में हो जाएंगे जमा? यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

पिछले कुछ दिनों में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही लेकिन फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने SIP रोकने की सलाह नहीं दी. यानी बाजार में तेजी या गिरावट की परवाह किए बिना ‘सिप’ करते रहना चाहिए. सिप हमेशा लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दिलाने में मददगार होता है. अब सवाल उठता है कि अगर आप करोड़पति यानी 1 करोड़ रुपये जमा करना चाहते हैं तो 5000 या 10,000 रुपये की SIP से कितने साल का वक्त लगेगा? आइए समझते हैं पूरा कैलकुलेशन.

₹10,000 मंथली SIP से ₹1 करोड़ कितने साल में जमा होंगे?

अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपये का सिप किसी म्यूचुअल फंड में डालता है और उसके निवेश पर सालाना 12% का रिटर्न मिलता है तो करीब 1 करोड़ रुपये जमा करने में उसे 20 साल का वक्त लगेगा. वहीं, अगर वह साल दर सिप की रकम में 10 प्रतिशत स्टेप-अप करेगा तो 16 साल में ₹1.03 करोड़ रुपये जमा कर लेगा. 16 वर्षों के लिए 10,000 रुपये मासिक एसआईपी में, 10 प्रतिशत सालान स्टेप-अप के साथ, 43,13,368 रुपये का निवेश होगा और लगभग 60,06,289 रुपये रिटर्न मिलेगा.

₹5000 एसआईपी से ₹1 करोड़ तक पहुंचने में कितना समय लगेगा?

अगर आप 5000 रुपये की एसआईपी से 1 करोड़ का गोल पाना चाहते हैं तो आपको करीब 26 साल तक एसआईपी करनी होगी. आपको किए गए निवेश पर सालाना 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलना जरूरी होगा. आप 26 साल में करीब 1,07,55,560 रुपये जमा कर लेंगे. वहीं अगर आप सालाना 10% का स्टेप-अप सिप करेंगे तो 21 साल में आप 1 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button