राष्ट्रीयट्रेंडिंग

पुष्पक एक्सप्रेस हादसे में आग की अफवाह पर बड़ा खुलासा, चाय वाले ने ऐसा क्या कहा कि ट्रेन से कूदने लगे लोग?

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में कोई हादसा न होने के बावजूद एक भयावह हादसा हो गया. केवल हादसे की अफवाह ने लोगों को मौत के मुंह में खींच लिया और अब तक 13 लोगों की जान चली गई. पुष्पक एक्सप्रेस में लगी आग की अफवाह ने कई यात्रियों को ट्रेन से कूदने पर मजबूर कर दिया और लोग सामने से आ रही दूसरी हाई स्पीड ट्रेन की चपेट में आ गए. सवाल उठता है कि इस जानलेवा अफवाह का जिम्मेदार कौन है? इस सवाल का जवाब देते हुए इस ट्रेन एक्सीडेंट में बड़ा खुलासा हुआ है.

एबीपी माझा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 4.45 बजे ट्रेन में चाय बेचने आए शख्स ने यात्रियों को बताया कि ट्रेन में आग लग गई है. यह सुनते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और हल्ला हो गया. इसके बाद कुछ यात्रियों ने न आव देखा न ताव, चेन पुलिंग की और दरवाजों से नीचे कूदने लगे. घबराए हुए लोगों ने खुद को ही मौत के मुंह में धकेल दिया और कुछ ही पल में सब खत्म हो गया.

जलगांव हादसे में 13 की मौत

जलगांव कलेक्टर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पुष्पक ट्रेन हादसे में बुधवार (22 जनवरी) को 12 लोगों की मौत की सूचना मिली थी, जबकि 15 के करीब घायल थे जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब गुरुवार (23 जनवरी) को मौत का आंकड़ा बढ़ कर 13 हो गया है. हादसे में मरने वाले सभी लोग उत्तर भारत के हैं. वहीं, तीन लोग नेपाल के भी बताए जा रहे हैं. सभी शवों को उनके पैतृक गांव भेजा जा रहा है. जो शव ट्रांसपोर्ट नहीं किए जा सकते, उनके परिजनों को जलगांव बुलाया गया है ताकि यहां उनका अंतिम संस्कार हो सके.

सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस फिलहाल स्विट्जरलैंड के दावोस में हैं. ट्रेन हादसे की जानकारी होते ही उनका बयान भी आया. सीएम फडणवीस ने कहा था, “हमें जो सूचना मिली है उसके अनुसार कोच में कोई चिंगारी या आग नहीं देखी गई. ट्रेन में कुछ यात्रियों ने गलती से मान लिया कि ट्रेन से धुआं निकल रहा है और वे कूद गए. दुर्भाग्य से वे दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए.”

इस हादसे का शिकार हुए लोगों को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है. वहीं, सभी को हर संभव मदद दिए जाने और पूरी तरह से इलाज किए जाने का भी आश्वासन दिया मिला है. सीएम फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, रेलवे की तरफ से मृतकों के परिजनों को 1.5-1.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये और घायलों को 5 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button