छत्तीसगढ़ट्रेंडिंग

CG Panchayat Chunav 2025: मतदान के पहले शराब के साथ पति गिरफ्तार, पत्नी बनी सरपंच

CG Panchayat Chunav 2025:  आरंग इलाके के ग्राम रसौदा निवासी दो आरोपियों डोमन निषाद एवं बालाराम निषाद को 17 फरवरी को तड़के पुलिस ने कुरूद गांव में 70 पाव अवैध शराब के साथ दबोचा. दोनों आरोपियों की स्विफ्ट कार को ग्रामीणों की भीड़ ने घेर रखा था. पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने स्टाफ पर भी नाराजगी जताई. एक तरह से स्टाफ को बंधक बना लिया गया. कुरूद के एक नेता का नाम लेकर आरोप लगाया गया कि आरोपी शराब उसी से लेकर निकल रहे थे. नेता की बीवी भी चुनाव लड़ रही है और वह भी शराब बंटवाने में लगा हुआ है. लिहाजा उसे भी गिरफ्तार करके कार्रवाई की जाए. आक्रोशित भीड़ के बीच स्टाफ के फंसने की सूचना पर अतिरिक्त फोर्स गांव पहुंची और आबकारी एक्ट के दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस कुरूद से निकली. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. इधर रात में खबर आई कि जेल भेजे गए एक आरोपी डोमन निषाद की बीवी रसौदा में सरपंच चुनाव जीत गई है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी डोमन निषाद और बालाराम निषाद स्विफ्ट कार में शराब की पेटी के साथ पकड़े गए. उनके पास मप्र निर्मित गोवा अंग्रेजी शराब मिली. उनके खिलाफ 34(2), 36, 59 (क) आबकारी एक्ट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 फरवरी को दोपहर में जेल भेज दिया गया. आरोपियों को ग्राम कुरुद में

बल्ला साहू के घर के पास सफेद रंग की कार में पकड़ा गया. हालांकि पुलिस ने स्वयं पेट्रोलिंग के दौरान दोनों की गिरफ्तारी के केस बनाया है. लेकिन सूत्रों ने दावा किया कि आरोपियों को कुरूद के निवासियों ने देर रात गांव में घेर लिया था. दोनों वहां से शराब लेकर निकल रहे थे.

आशंका है कि ये लोग रसौदा में चुनाव के लिए शराब लेने पहुंचे थे. कुरूद गांव में चुनावी शराब का स्टॉक किये जाने की चर्चा है. लेकिन कुरूद में कुछ साल पहले हुए गोलीकांड में एक आरोपी का नाम आया था लिहाजा ग्रामीणों ने चुनाव के दौरान अशांति फैलाने की आशंका भी जताई. मांग की गई कि आरोपी का कुरूद गांव के एक नेता से संपर्क रहा है. उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी और अतिरिक्त फोर्स की मदद से दोनों आरोपियों डोमन निषाद व बालाराम को आरंग ले जाया गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button