ट्रेंडिंगतकनीकी

बाइक में छाया रेट्रो-मॉडर्न लुक वाली मोटरसाइकिलों का जलवा

भारत में रेट्रो-मॉडर्न लुक वाली मोटरसाइकिलों के लिए बाजार बहुत अच्छा चल रहा है. इसका एक बड़ा कारण है कि ये बाइक्स पुरानी रफ-टफ डिजाइन को आधुनिक तकनीक और फीचर्स के साथ मिलाकर पेश करती हैं. इस कड़ी में हाल ही में आई टीवीएस रोनिन भी है.

मोटरसाइकिल के दीवानों के लिए इसकी रेट्रो-मॉडर्न लुक खास आकर्षण रखती है. ये बाइक्स क्लासिक डिजाइन को आधुनिक तकनीक और फीचर्स के साथ मिलाकर पेश करती हैं. इनमें गोल हेडलाइट्स, टियरड्रॉप-शेप का फ्यूल टैंक और आरामदायक राइडिंग पोजीशन जैसे पुराने अंदाज होते हैं, साथ ही आधुनिक इंजन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटरनेट नेविगेशन सिस्टम और बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिलती हैं. रॉयल एनफील्ड हंटर 350, होंडा सीबी350, टीवीएस रोनिन जैसी कई बाइक इस सेगमेंट में लोकप्रिय हैं. ये स्टाइल और परफॉर्मेंस का एक अच्छा तालमेल पेश करती हैं. इसी कड़ी में हाल ही में टीवीएस ने रोनिन 2025 पेश की है. आइए जानें, इसमें क्या है खास और नियो-रेट्रो अंदाज में या इंजन सेगमेंट में और कौन सी बाइक्स हैं बाजार में.

नई टीवीएस रोनिन

यह भारत में लोकप्रिय मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल रही है. अब टीवीएस ने इसके 2025 एडिशन को लॉन्च किया है. इसमें कुछ बड़े अपडेट्स किए गए हैं और ज्यादा स्टाइलिश और सुरक्षित बनाया गया है. इसे ग्लेशियर सिल्वर और चॉरकोल एम्बर रंगों में पेश किया गया है. इस बाइक में अब 225.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. यह 7750 आरपीएम पर 20.4 पीएस की पावर और 3750 आरपीएम पर 19.93 एनएम का टॉर्क बनाने में सक्षम है. इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जीटीटी (ग्लाइड थ्रू) टेक्नोलॉजी मिलती है, जो बिना झटकों के स्मूथ राइडिंग का अनुभव देती है. अब मिड वेरिएंट से इसमें डुअल चैनल एबीएस सिस्टम मिलता है, जिससे ब्रेकिंग बेहतर होगी. स्लिपर क्लच और असिस्ट क्लच, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, फुली डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है. स्टाइलिश, पावरफुल और हाई परफॉर्मेंस बाइक के तौर पर यह बढ़िया है.

कीमत नई रोनिन तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 1.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

हंटर का नियो रेट्रो अंदाज

नई रोनिन के मुख्य विकल्पों में से एक रॉयल एनफील्ड की लोकप्रिय मोटरसाइकिल हंटर 350 है. यह एक रेट्रो थीम वाली रोडस्टर बाइक है. एक रोडस्टर मोटरसाइकिल, जिसे नेकेड बाइक भी कहते हैं, कम से कम बॉडी पैनल वाली, खुली बनावट वाली होती है. रोडस्टर बाइक संतुलित परफॉर्मेंस देती हैं, जो आरामदायक राइडिंग अनुभव के लिए अच्छी मानी जाती हैैं. नियो रेट्रो हंटर 350 की शुरुआत के बाद से अब तक पांच लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं. इस बाइक में 349.34 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 19.64 बीएचपी की अधिकतम पावर और 27 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. ये रोडस्टर 36.2 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है और इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक है, जो फुल टैंक के साथ 470 किमी की रेंज के लिए पर्याप्त है.

कीमत वेरिएंट के आधार पर 1.50 लाख रुपये और 1.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच .

होंडा सीबी350आरएस

यह बाइक भी टीवीएस रोनिन का एक और अहम विकल्प है. यह एक स्क्रैंबलर अंदाज वाली मोटरसाइकिल है, जो रोमांच के शौकीन और राइडिंग के उत्साही लोगों के लिए बनाई जाती हैं. स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली मोटरसाइकिलें क्लासिक डिजाइन और ऑफ रोड क्षमताओं का मिश्रण होती हैं. इनमें एग्जॉस्ट आमतौर पर ऊंचे, ज्यादा गहरे ट्रेड यानी खांचों वाले टायर देखे जाते हैं. इन्हें नॉबी टायर भी कहते हैं. साथ ही पूरी बाइक का लुक साधारण रखा जाता है. ये बाइक्स ऑन और ऑफ रोड दोनों तरह की राइडिंग के लिए डिजाइन की जाती हैं. इस रेट्रो थीम वाली मोटरसाइकिल में 348.36 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 20.78 बीएचपी का अधिकतम पावर पैदा करता है और पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है. यही इंजन होंडा सीबी350 और होंडा हार्नेस सीबी350 जैसे मॉडलों में भी काम करता है. कीमत 2.15 लाख रुपये से 2.19 लाख रुपये एक्स शोरूम.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button