
KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय यानी KV और बालवाटिका में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है. KV क्लास 1 और बालवाटिका 1 और 3 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में जो पेरेंट्स अपने बच्चों का दाखिला इसमें कराने के इच्छुक हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmiision.kvs.gov.in(केवी कक्षा एक के लिए) और batlvatika.kvs.gov.in(बालवाटिका 1 और 3 के लिए) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इसके लिए बच्चों की आयु कितनी होनी चाहिए. अगर आप इस जानकारी से भिज्ञ नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के माध्यम से हम आपको इस प्रश्न के उत्तर से अवगत कराएंगे.
आयु सीमा?
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इसके लिए आयु सीमा को समझ सकते हैं.
KV कक्षा 1 लिए बच्चों की आयु कम से कम 6 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही बच्चे की एज 8 वर्ष से ज्यादा भी नहीं होनी चाहिए.
बालवाटिका 1 में एक लिए आयु 3 से 4 वर्ष होनी चाहिए.
बालवाटिका 2 के लिए बच्चे की एज 4 से 5 वर्ष होनी चाहिए.
बालवाटिका 3 के लिए बच्चे की एज 5 से 6 वर्ष होनी चाहिए.
जरूरी तारीखें
केवी क्लास 1 और बालवाटिका 1,3 के लिए रजिस्ट्रेशन- 7 मार्च 2025 सुबह 10 बजे से
केवी क्लास 1 व बालवाटिका 1,3 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट- 21 मार्च 2025
रजिस्टर्ड छात्र की पहली चयनित और वेटलिस्टेड लिस्ट- 25 मार्च (कक्षा-1), बालवाटिका की -26 मार्च 2025
दूसरी सूची- 2 अप्रैल 2025
तीसरी सूची- 7 अप्रैल 2025
बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे (कक्षा 11 छोड़कर) के लिए रजिस्ट्रेशन (ऑफलाइन मोड)- सीटें खाली होने पर 02 अप्रैल से 11 अप्रैल तक
बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे के लिए एडमिशन हेतु पहली प्रोविजनल लिस्ट की घोषणा- 17 अप्रैल
बालवाटिका-2 और कक्षा-2 के लिए आगे की एडमिशन- 30 जून