अंतराष्ट्रीयट्रेंडिंग

सुनीता विलियम्स का धरती पर लौटते ही क्या था पहला रिएक्शन, देखें लैंडिंग का रोमांचक VIDEO

नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने बुधवार को सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर स्पेसएक्स ड्रैगन फ्रीडम अंतरिक्ष यान में यात्रा करते हुए पृथ्वी पर अपने कदम रखे. जैसे ही कैप्सूल पानी में लैंड हुआ कि इस ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों ने राहत की सांस ली. कैप्सूल के पृथ्वी पर पहुंचते ही इसे एक रिकवरी वेसल पर उठाया गया. साइड हैच को खोलकर चारों अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर निकाला गया. क्रू-9 के कमांडर निक हैग ग्राउंड क्रू की मदद से सबसे पहले ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आए. इसके बाद रॉसकोसमॉस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव बाहर आए.

https://twitter.com/ANI/status/1902132963762172410

इसके बाद सुनीता विलियम्स को बाहर निकाला गया. कैप्सूल से बाहर निकलते हुए हाथ हिलाते हुए मुस्कुराते हुए पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण को महसूस किया. बुच विलमोर कैप्सूल से बाहर आने वाले अंतिम अंतरिक्ष यात्री थे. अंतरिक्ष यात्रियों के सुरक्षित रूप से बाहर निकलने पर सभी खुश दिखे.

17 घंटे का सफर तय किया

आपको बता दें कि इन अंतरिक्ष यात्रियों ने मंगलवार को अंतरिक्ष से प्रस्थान किया था और 17 घंटे की यात्रा करके पृथ्वी पर लौटे. अब इनको ह्यूस्टन भेजा जाएगा जहां वे 45 दिनों के पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरेंगे.

साफ पानी में पहुंचे, डॉल्फ़िन ने किया स्वागत

उनके लिए सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि जैसे ही अंतरिक्ष यान पानी में लैंड किया डॉल्फ़िन का एक समूह उनका स्वागत करने आया.

स्पेसएक्स का सुरक्षित मिशन

एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी ने क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित पृथ्वी पर लाने का जिम्मा उठाया था. इस मिशन को ड्रैगन कैप्सूल के माध्यम से पूरा किया गया, जिसे फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया था. अब क्रू-10 ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर ऑपरेशन्स संभाल लिए हैं.

9 महीने से फंसे थे अंतरिक्ष यात्री

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून 2023 को बोइंग के स्टारलाइनर के साथ ISS के लिए उड़ान भरी थी, जिसका उद्देश्य आठ दिनों तक वहां रहना था. हालांकि स्टारलाइनर में प्रणोदन समस्याएं आने के बाद वे वहां फंस गए. कैप्सूल तब सितंबर में बिना यात्रियों के पृथ्वी पर वापस भेज दिया गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button