
Raipur News: रायपुर. मंगलवार दोपहर करीब पौने चार बजे फिर एक युवक ने महादेव घाट के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. करीब 35 वर्षीय युवक की पहचान नहीं हो पाई है. दो दिन पहले रविवार को भी एक नाचालिग ने पुल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी.
दोपहर को खारून नदी के महादेव घाट में टोमन निषाद अपने दोस्त माखन निषाद के साथ नाव चला रहा था. जैसे ही एक युवक पुल से नदी में कूदा उसकी नजर पड़ गई. आनन-फानन में उसने अपने कुछ साथियों को फोन कर बुलाया. इसी बीच गोताखार भी पहुंच गए. माखन ने दोस्तों और गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला. तब तक युवक की मौत हो गई थी. सूचना पर पहुंची डीडीनगर थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तरह शव का पंचनामा कर कार्रवाई कर रही है. डीडीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को एम्स में रखा गया है.
आत्महत्या का स्पॉट बनता जा रहा महादेव घाट का पुल
पिछले एक साल में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने महादेव घाट पुल से कूद कर जान दी है. कुछ लोगों के सुसाइड नोट भी मिले हैं. यह पुल धीरे-चौरे आत्महत्या का स्पॉट बनता जा रहा है. यहां के नाविकों का कहना है कि पुल पर सुरक्षा के लिए जाली लगाना चाहिए.