राष्ट्रीयव्यापार

Share Market : मार्केट में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1700 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी ने लगाई 500 अंकों का बाउंसबैक

सेंसेक्स 1700 से अधिक अंकों की उछाल के बाद अब 1274 अंक ऊपर 74414 पर आ गया है. आज इसने दिन के हाई 74859 को टच करने में कामयाब रहा. निफ्टी 22697 का हाई बनाने के बाद अब 412 अंक ऊपर 22574 पर है. निफ्टी नेक्स्ट 50 में 2.10 फीसद की उछाल है. बैंक निफ्टी 1.35 पर्सेंट ऊपर है. मिड कैप 2.40 और स्मॉल कैप में 2.14 पर्सेंट की तेजी है.

सेंसेक्स 1705 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 74,843.78 के पार पहुंच गया. निफ्टी में भी 518 अंकों का बाउंसबैक है. एनएसई का यह बेंचमार्क इंडेक्स 22678 पर है. एक समय 22689 को पार कर गया था. एनएसई पर ट्रेड कर रहे 2866 शेयरों में से 2372 हरे, 427 लाल और 67 अनचेंज्ड हैं. मार्केंट में इस उछाल के बावजूद केवल 12 स्टॉक ही 52 हफ्ते के हाई पर है. जबकि, आज 19 शेयर 52 हफ्ते के लो पर हैं.

टाइटन, इन्फोसिस , एलएंडटी, जोमैटो, स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एयरटेल, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व के दम पर सेंसेक्स 1600 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 74800 के पार पहुंच गया. निफ्टी में भी 495 अंकों का बाउंसबैक है. यह बेंचमार्क इंडेक्स 22656 पर है. एक समय 500 से अधिक अंक उछलकर 22666 को पार कर गया था.

ब्लैक मंडे के बाद घरेलू शेयर मार्केट के लिए आज मंगलवार दमदार साबित हो रहा है. सेंसेक्स में सभी 30 शेयर हरे निशान पर हैं. टाइटन 4.16 पर्सेंट की उछाल के साथ टॉप गेनर है. इन्फोसिस करीब 4 पर्सेंट तो एलएंडटी, जोमैटो, स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक में 3 फीसद से अधिक की तेजी है . एयरटेल, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व में करीब 3 पर्सेंट की उछाल है.

घरेलू शेयर मार्केट में एक बार फिर तेजी बढ़ गई है. सेंसेक्स 1532 अंकों की बंपर उछाल के साथ 74670 पर पहुंच गया है. जबकि, निफ्टी 467 अंकों की उछाल के साथ 22629 पर पहुंच गया है.

घरेलू शेयर मार्केट सुबह की बढ़त गंवा चुका है. सेंसेक्स में बढ़त 736 अंकों की रह गई है. एक समय 1200 से अधिक अंकों की थी. सेंसेक्स डे हाई 74421 से फिसलकर 73096 पर आ गया है. निफ्टी तेजी के दोहरे शतक के साथ 242 अंकों की उछाल के साथ 22404 पर है.

10:50 AM Share Market Live Updates 8 April: घरेलू शेयर मार्केट अब काफी हद तक सुबह की बढ़त गंवा चुका है. सेंसेक्स में बढ़त केवल 385 अंकों की रह गई है. एक समय 1200 से अधिक अंकों की थी. सेंसेक्स डे हाई 74421 से फिसलकर 73523 पर आ गया है. निफ्टी भी 139 अंक ऊपर 22300 पर है.

घरेलू शेयर मार्केट में रौनक भले है, लेकिन सेंसेक्स आज दिन के हाई 74421 से फिसल कर 73846 पर आ गया है. इसमें 700 अंकों से अधिक की तेजी है. निफ्टी भी 22577 से फिसल कर अभी 266 अंकों की तेजी के साथ 22428 पर आ गया है.

घरेलू शेयर मार्केट में रौनक के बीच सेंसेक्स 1244 अंक ऊपर 74382 पर पहुंच गया है. जबकि, निफ्टी में 386 अंकों की बंपर उछाल है. यह 22547 पर है. आज एनएसई के 2393 में से 2148 शेयरों में फायदा नजर आ रहा है. केवल 196 नुकसान में हैं.

अच्छे ग्लोबल संकेतों से घरेलू शेयर मार्केट में रौनक लौट आई है. सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर हैं. यह शुरुआातीी कारोबार में 1000 अंकों से अधिक उछाल के साथ 74000 के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि, निफ्टी 377 अंकों की बंपर बढ़त के साथ 22538 पर पहुंच गया है. बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो इंडेक्स में अच्छी-खासी तेजी है. निफ्टी मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी खरीदारी दिख रही है.

ब्लैक मंडे के बाद घरेलू शेयर मार्केट में रौनक लौट आई है. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 875 अंकों की बंपर उछाल के साथ 72521 पर खुला. चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 1182.95 अंकों की उछाल के साथ 74,320.85 पर पहुंच गया. जबकि, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 285 अंकों की तेजी के साथ 22446 के लेवल से आज यानी मंगलवार के कारोबार की शुरुआत की.

भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50, पिछले सेशन में भारी नुकसान के बाद मंगलवार को रिबाउंड देखने की उम्मीद है. क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी भारतीय बाजार के लिए हरे रंग में संभावित शुरुआत का संकेत दे रहा है. सुबह 6:55 बजे, गिफ्ट निफ्टी 22,653 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था. यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 390 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है.

दुनिया भर के शेयर बाजारों के लिए सोमवार ब्लैक मंडे साबित हुआ था. शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक और तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई थी. हालांकि, ट्रंप ने सोमवार को फिर कहा कि वह टैरिफ लागू करने से रुकने वाले नहीं हैं. इस बीच अच्छी खबर जापान से आ रही है. एपी के मुताबिक टोक्यो का निक्केई इंडेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 6% चढ़ गया, जबकि सोमवार को यह 7.8% गिरा था.

एशियन मार्केट में लौटी रौनक

निक्केई 225 इंडेक्स 5.81% (1,809.92 अंक) बढ़कर 32,946.50 पर पहुंच गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 6.20% (141.82 अंक) की बढ़त के साथ 2,430.48 पर कारोबार कर रहा था. कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी लगभग 2% ऊपर था.

वॉल स्ट्रीट का कैसा रहा हाल

अमेरिकी शेयर मार्केट में सोमवार को गिरावट रही. हालांकि, यह गिरावट शुक्रवार के मुकाबले कुछ भी नहीं थी. डाऊ जोंस 0.91 पर्सेंट या 349 अंक टूटकर 37965 पर बद हुआ. एसएंडपी में 0.22 पर्सेंअ की गिरावट रही. यह महज 11 अंक नीचे 5062 पर बंद हुआ. नैस्डैक मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ.

टैरिफ ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिलाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते व्यापक टैरिफ लगाकर दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिला दिया था, जिससे वैश्विक मंदी का डर बढ़ गया है. यहां तक कि उनकी अपनी रिपब्लिकन पार्टी ने भी इसकी आलोचना की है.

येन की कमजोरी के कारण बाजार को सहारा

वहीं, ब्रोकरेज हाउस मोनेक्स ने कहा कि “एनवीडिया के स्थिर होने और फिलाडेल्फिया सेमीकंडक्टर इंडेक्स (एसओएक्स) में 2.7% की बढ़त से जापान के सेमीकंडक्टर कंपनियों के शेयरों में खरीदारी बढ़ सकती है. येन की कमजोरी के कारण भी बाजार को सहारा मिल रहा है.”

मोनेक्स ने कहा कि “अमेरिकी प्रशासन और ट्रंप खुद टैरिफ रोकने की खबरों को खारिज कर रहे हैं, जिससे चिंताएं बनी हुई हैं.” इस बीच, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने सोमवार देर रात कहा कि उन्होंने ट्रंप के साथ बातचीत की है और टैरिफ पर और चर्चा करने पर सहमति बनी है. मोनेक्स ने कहा कि “टैरिफ के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.”

निप्पॉन स्टील के शेयर 11% चढ़े

टोक्यो बाजार में निप्पॉन स्टील के शेयर 11% चढ़ गए, क्योंकि ट्रंप ने यूएस स्टील के अधिग्रहण की समीक्षा शुरू कर दी है. इस डील को पहले ट्रंप के पूर्ववर्ती जो बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर रोक दिया था. सोमवार को यूएस स्टील के शेयर न्यूयॉर्क में 16% ऊपर बंद हुए थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button