छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

महादेव ऐप के जरिए IPL सट्टेबाजी करते 14 लोग गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी

छत्तीसगढ़ पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग महादेव बेटिंग ऐप्स के जरिए सट्टा लगा रहे थे. CBI पहले से ही छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप बेटिंग घोटाले की जांच कर रही है. पुलिस ने यह कार्रवाई कई राज्यों में की है. गिरफ्तार किए गए लोगों में छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान जब्त किया है. पुलिस का कहना है कि ये लोग महादेव बेटिंग ऐप के पैनल के जरिए सट्टा लगा रहे थे.

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 14 लोगों में से छह छत्तीसगढ़ के हैं. तीन झारखंड से, दो मध्य प्रदेश से और एक-एक पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से आठ को कोलकाता से और छह को गुवाहाटी से पकड़ा गया है.

एक बयान से पकड़ने की शुरूआत

पुलिस के अनुसार इन लोगों को निखिल वाधवानी के बयान के आधार पर पकड़ा गया. निखिल को 13 अप्रैल को IPL मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इनके पास से 67 मोबाइल फोन, आठ लैपटॉप, चार राउटर, 94 ATM कार्ड, 15 सिम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, तीन बैंक चेक बुक, एक सुरक्षा कैमरा और ₹30 लाख के सट्टेबाजी के लेनदेन के रिकॉर्ड जब्त किए हैं.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बैंकों को 1,500 से अधिक खातों को फ्रीज करने के लिए पत्र भी लिखे हैं, जिनके माध्यम से आरोपियों ने सट्टेबाजी के लिए लेनदेन किया था. पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस सट्टेबाजी के रैकेट में और कौन-कौन शामिल है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button