
WhatsApp स्टेटस अपडेट के लिए तगड़ा फीचर आया है. इस फीचर के आने से यूजर स्टेटस अपडेट्स में 90 सेकेंड तक के वीडियो लगा सकेंगे. अब यूजर्स को लंबे वीडियो कॉन्टेंट को स्टेटस अपडेट में लगाने के लिए अलग-अलग हिस्सों में स्प्लिट नहीं करना होगा. वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर जानकारी WABetaInfo ने दी है. WABetaInfo ने इस नए फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.12.9 में देखा और इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप वीडियो स्टेटस लिमिट को बढ़ाने वाला फीचर देख सकते हैं.
अब स्टेटस अपडेट में लगा सकते हैं 1.30 मिनट तक के वीडियो
वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर ने वीडियो स्टेटस की ड्यूरेशन को 60 सेकेंड से बढ़ा कर 90 सेकेंड का कर दिया है. वीडियो स्टेटस की ड्यूरेशन के बढ़ने से यूजर अब वीडियो स्टेटस अपडेट्स में अपनी फीलिंग को और बेहतर ढंग से एक्सप्रेस कर सकेंगे. पिछले साल कंपनी ने वीडियो स्टेटस अपडेट को 30 सेकेंड से बढ़ा कर 1 मिनट किया था. कंपनी नए-नए फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है. बीटा वर्जन के सभी यूजर्स तक यह आने वाले कुछ दिनों में पहुंच जाएगा.
जल्द रोलआउट हो सकता है स्टेबल वर्जन
अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इस फीचर को आप स्टेटस अपडेट में 90 सेकेंड का वीडियो पोस्ट करके चेक कर सकते हैं. अगर वीडियो स्टेटस अपडेट में लग गया, तो यह फीचर आप तक आ गया है. वहीं, अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो आने वाले दिनों में यह आप तक पहुंच सकता है. कुछ यूजर्स को वॉट्सऐप इस फीचर के डिवाइस तक पहुंचने के बारे में मेसेज देकर नोटिफाइ कर रहा है. कंपनी इस फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रही है. बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को सभी के लिए रिलीज किया जाएगा.
अडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर को मैनेज करने वाला ऑप्शन
वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स की चैट प्राइवेसी के लिए नया फीचर ला सकता है. WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप ऑफिशियल बीटा रिलीज से पहले अपने अडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर को रिफाइन कर रहा है. इसके रोलआउट होने पर यूजर अडवांस्ड चैट प्राइवेसी ऑप्शन को मैनेज कर सकेंगे. WABetaInfo ने इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.12.21 में देखा है. WABetaInfo ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसमें आप ऑन-ऑफ टॉगल के साथ अडवांस्ड चैट प्राइवेसी वाले ऑप्शन को देख सकते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार अडवांस्ड चैट प्राइवेसी ऑप्शन के ऐक्टिवेट रहने पर इमेज और वीडियो जैसी मीडिया फाइल डिवाइस की गैलेरी में ऑटोमैटिकली सेव नहीं होंगी. साथ ही अगर किसी चैट के लिए इस फीचर को यूजर ने ऐक्टिवेट किया है, तो उस चैट की पूरी हिस्ट्री को एक्सपोर्ट भी नहीं किया जा सकेगा. वॉट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर चैट्स और ग्रुप्स के लिए ऑप्शनल होगा.