
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गुलहरिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. सरैया बाजार गांव में बुधवार देर रात एक प्रेमिका ने अपने चार भाइयों और पिता के साथ मिलकर अपने प्रेमी मिथुन कुमार (22 वर्ष) के प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से काट डाला. गंभीर रूप से घायल मिथुन को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?
मिथुन कुमार के पिता बसंत लाल ने बताया कि उनका बेटा पड़ोस में रहने वाली एक युवती से पिछले दो साल से बातचीत कर रहा था. युवती के पिता जयकरन से बसंत लाल की पहले से अनबन थी, और उन्होंने मिथुन को इस रिश्ते से कई बार मना किया था. इसके बावजूद, बुधवार रात मिथुन खेती के काम के बाद गांव के दूसरे मकान में सोने गया. उसी दौरान युवती ने उसे फोन कर अपने घर बुलाया.
बसंत लाल के अनुसार, यह एक सुनियोजित साजिश थी. युवती के घर में उसके चार भाई पहले से मौजूद थे. जैसे ही मिथुन वहां पहुंचा, चारों भाइयों ने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा और हाथ-पैर पकड़कर युवती से उसका प्राइवेट पार्ट ब्लेड से कटवा दिया. लहूलुहान हालत में मिथुन को घर के बाहर फेंक दिया गया. गांव के एक व्यक्ति की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए.
अधिक खून बहने से हालत गंभीर
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताया कि मिथुन के प्राइवेट पार्ट को गंभीर नुकसान पहुंचा है और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण वह बार-बार बेहोश हो रहा है. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है, और डॉक्टर उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
लड़की की उम्र और प्रेम प्रसंग
गांव में चर्चा है कि मिथुन और युवती के बीच दो साल से प्रेम संबंध था. युवती मिथुन से करीब 8 साल बड़ी है, और उसके परिजन इस रिश्ते का विरोध करते थे. पुलिस को दी गई युवती की तहरीर में दावा किया गया है कि मिथुन रात में जबरन उसके घर में घुसा और गलत हरकत करने की कोशिश की, जिसके बाद उसने आत्मरक्षा में यह कदम उठाया. वहीं, मिथुन के परिजनों का कहना है कि यह पूरी घटना एक साजिश थी, और युवती ने धोखे से उसे बुलाकर हमला करवाया.
पुलिस जांच में जुटी
गुलहरिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है. मिथुन की मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती और उसके परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.