
CG Heat Wave Alert: छत्तीसगढ़ के बड़े इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही है. सोमवार को जहां राजधानी रायपुर में पारा 43.7 डिग्री तक पहुंच गया वहीं बिलासपुर में भी पारा 43 डिग्री पार कर गया है. रात का तापमान भी सामान्य से करीब 3 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है. भीषण गर्मी के कारण कूलर भी काम नहीं कर रहे. सड़कों पर लोग आज दिनभर लोग स्कार्फ बांधकर चलने को मजबूर हैं. गर्म हवा के थपेड़े शाम छह बजे के बाद तक महसूस हो रहे थे.
रायपुर में दिन के तापमान में रविवार के मुकाबले करीब एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. दिन का पारा 43.7 डिग्री और रात का तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के दूसरे शहरों दुर्ग, पेण्ड्रा रोड में भी पारा 42 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. रायपुर में रात तक गर्म हवाएं चलती रहीं. भीषण गर्मी के कारण सड़कों पर आवाजाही भी कम रही. मौसम विभाग ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में और वृद्धि होगी . मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. अगले 4 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है तथा 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है. मौमस विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. रायपुर के पूर्वानमान में बताया गया है कि 22 अप्रैल को आकाश मुख्यतः साफ रहने और अधिकतम और न्यूनतम तापमान 44 और 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.