Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर इन चीजों का करें दान, धन-धान्य में वृद्धि की है मान्यता

हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस साल गंगा दशहरा 05 जून 2025 को है. मान्यता है कि इस दिन ही मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था. इसी उपलक्ष्य में गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस दिन स्नान-दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. गंगा दशहरा के दिन कुछ चीजों का दान करने से धन की प्राप्ति होती है और मोक्ष मिलता है. जानें गंगा दशहरा के दिन क्या दान करें-
1. गंगा दशहरा पर पानी या फिर शर्बत का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन कलश का दान करना बहुत शुभ होता है. मान्यता है कि इस दिन जल का दान करने से समस्त पाप मिट जाते हैं और धन-धान्य की प्राप्ति होती है.
2. गंगा दशहरा पर छाता, वस्त्र, जूते-चप्पल व टोपी का दान करना अत्यंत शुभ माना गया है. ज्येष्ठ माह में गर्मी अपने चरम पर होती है, इसलिए धूप से बचाव के लिए इन चीजों का दान करना अत्यंत लाभकारी माना गया है.
3. गंगा दशहरा पर मौसमी फल व सत्तू आदि का दान करना शुभ माना गया है. इस दिन गुड़ का दान करना भी पुण्य प्रदान करने वाला माना गया है.
4. गंगा दशहरा पर गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को अपनी सामर्थ्यनुसार कुछ न कुछ जरूर दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से अटके हुए कार्य पूर्ण होते हैं और कारोबार में सफलता मिलती है.
5. गंगा दशहरा के दिन अन्न का दान करना अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से धन-धान्य प्राप्त होता है.