तकनीकीट्रेंडिंग

महिंद्रा की सबसे लग्जरी SUV कार पर 30,000 रुपए का शानदार डिस्काउंट, इतने में मिल रही

महिंद्रा अपने पोर्टफोलियो की सबसे लग्जरी और प्रीमियम कार XUV700 पर जून में शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, इस महीने कंपनी इस कार पर 30,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इसके AX3, AX5 और AX5 S वैरिएंट पर 30 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। XUV700 को टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ खरीदा जा सकता है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 14.49 लाख रुपए से 25.14 लाख रुपए तक हैं।

महिंद्रा XUV700 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

महिंद्रा XUV700 के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन भी मिलता है, जो 155hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं। केवल डीजल इंजन में ही ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है।

XUV700 में के फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर पार्किंग सेंसर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर स्पॉयलर और फॉलो मी होम हेडलाइट्स मिलते हैं। इसमें रियर वाइपर, डिफॉगर और डोर और बूट-लिड सुविधाओं के लिए अनलॉक दिया है। कार में LED टर्न इंडिकेटर दिए हैं। इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर भी मिलता है। टॉप स्पेक में स्टार्ट स्टॉप फंक्शन भी मिलता है।

अब बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के साथ-साथ फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग भी मिलती है। इसमें क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन आदि फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें कुल 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360 डिग्री भी है। इसे ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button