
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की तीन सदस्यीय टीम हेली क्रैश मामले की जांच के लिए सोमवार को केदारघाटी पहुंची। इस दौरान टीम ने हेली क्रैश साइड के साथ ही केदारनाथ का निरीक्षण किया।
वॉच से पायलट के शव की पहचान : केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी लौट रहे आर्यन कंपनी के हेलीकॉप्टर हादसे में मृतक पायलट सहित सभी सात लोगों का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया। हेली के पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान के शव की पहचान उनके हाथ में एप्पल की वॉच से की गई। उनकी पहचान उनके भाई चन्द्रवीर चौहान ने की।
चारधाम यात्रा मार्ग पर हेली सेवाएं मंगलवार से पुन: शुरू हो जाएंगी। रविवार सुबह केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट समेत सात यात्रियों की मौत के बाद सरकार ने हेली सेवाओं पर सोमवार तक रोक लगा दी थी।
सोमवार शाम सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने हेली सेवाओं के शुरू होने की पुष्टि की। सभी हेली ऑपरेटर को संचालन के दौरान डीजीसीए से तय मानकों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं।
मामले की जांच शुरू : डीजीसीए ने हेलीकॉप्टर हादसे की जांच शुरू की