
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बिलासपुर में आयोजित उपअभियंता भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए एक परीक्षार्थी द्वारा नकल करते पकड़े जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ा। कांग्रेस ने इस मुद्दे को तत्काल लपका। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में सीधे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर निशाना साधा। वहीं इसे परीक्षा घोटाला करार देते हुए जमकर तंज कसे। उन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव में कैश बांटते कैमरे में कैद हुए भाजपा नेता विनोद तावड़े के अंबिकापुर प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के भाजपा नेताओं की ली गई क्लास का जिक्र करते हुए व्यंग्य किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में भी पोस्ट करते हुए तीखे कटाक्ष किए। उन्होंने लिखा कि वाह, विष्णुदेव जी। तावड़े की पाठशाला से लौटते ही परीक्षा घोटाला से शुरुआत कर दी।
उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ नकल करती पकड़ी गई अभ्यर्थी का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि बिलासपुर में पीडब्लूडी की परीक्षा में देखिए कैसे हाईटेक तरीके से धांधली की जा रही है। ‘सुशासन’ में वॉकी टॉकी, बॉडी कैमरा और ईयर पीस के माध्यम से ‘मोदी की गारंटी’ पूरी हो रही है। उन्होंने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बिलासपुर कूच करने का भी जिक्र किया। युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी छात्र मिलकर आवाज उठाएं। इधर कांग्रेस ने इस भर्ती परीक्षा को तत्काल रद्द करने की भी मांग कर दी है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि युवा अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।