छत्तीसगढ़: वेलकम डिस्टिलरी पर 90 करोड़ बकाया, विधानसभा में उठी कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने बिलासपुर के छेरकाबांधा स्थित वेलकम डिस्टिलरी द्वारा बिना अनुबंध व अनुमति भूजल दोहन और जलकर भुगतान न करने का मुद्दा जोरशोर से उठाया।
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कोटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने वन मंत्री केदार कश्यप से वेलकम डिस्टिलरी बिना वैध अनुमति के जल का दोहन कर रही है और वर्ष 1998 से अब तक लगभग 89.99 करोड़ रुपये की जलकर राशि बकाया है। जवाब में मंत्री ने स्वीकार किया कि संस्थान बिना विभागीय अनुमति के भूजल का उपयोग कर रहा है, हालांकि इसके पास केन्द्रीय भूजल प्राधिकरण से 2027 तक का एनओसी है।
सरकार ने तीन गुना दर से बिल जारी किया है, लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं हुआ। वसूली के लिए तहसीलदार रतनपुर को कार्यवाही हेतु पत्र जारी किया गया है, जिसकी सूचना कलेक्टर को भी दी गई है। प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस विधायकों ने खाद-बीज संकट को लेकर सदन से निकलकर कर गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। परिसर में वृक्षारोपण में भी भाग लिया।