नामांतरण के लिए 25 हजार घूस तहसील का बाबू गिरफ्तार

रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सूरजपुर तहसील कार्यालय के बाबू जोगेश्वर राजवाड़े को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के मुताबिक सूरजपुर जिले के ग्राम केशवनगर निवासी प्रार्थी धनेश्वर राम पैकरा ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की थी कि उसने ग्राम केशवनगर प.ह.नं. 25 में अपनी पत्नी के नाम पर भूमि खरीदी थी, जिसे वर्ष 2008 में अपने पुत्र व पुत्री के नाम पर रजिस्ट्री कर नामांतरण कराया था। उसके पुत्र का वर्ष 2018 में आकस्मिक निधन हो जाने और उनकी पुत्री का विवाह होकर ससुराल चले जाने के कारण उक्त भूमि को अपने नाम पर नामांतरण कराने के लिए तहसील कार्यालय सूरजपुर में आवेदन किया था। प्रार्थी ने कार्यवाही न होने पर तहसील कार्यालय सूरजपुर के बाबू जोगेश्वर राजवाड़े (सहायक ग्रेड 2) से मुलाकात की, तो बाबू ने 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था। बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 25 हजार रुपए लेने पर आरोपी बाबू सहमत हुआ। सोमवार को प्रार्थी से तहसील कार्यालय सूरजपूर का बाबू जोगेश्वर राजवाड़े 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।