CG Teacher Vacancy: छत्तीसगढ़ में शिक्षित युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बालोद में ‘संगवारी गुरुजी’ पदों पर निकली भर्ती

CG Balod Teacher Vacancy: छत्तीसगढ़ के बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। बालोद जिले (Balod District) में शिक्षा विभाग द्वारा ‘संगवारी गुरुजी’ (Sangwari Guruji Recruitment) पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की रुचि है, वे इस सुनहरे मौके का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त, 2025, शाम 4 बजे निर्धारित की गई है।
‘संगवारी गुरुजी’ के रूप में योग्य शिक्षकों की तैनाती
जिला प्रशासन ने यह पहल उन शासकीय स्कूलों (Government Schools in Chhattisgarh) में की है, जहां शिक्षकों की संख्या अपेक्षाकृत कम है लेकिन छात्र संख्या अधिक है। खासकर डौंडी क्षेत्र के आदिवासी व वनांचल क्षेत्र की प्राथमिक शालाएं, हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी विद्यालयों को प्राथमिकता दी जा रही है। इन शालाओं में ‘संगवारी गुरुजी’ के रूप में योग्य शिक्षकों की तैनाती (CG Teacher Vacancy) की जाएगी, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (quality education) दी जा सके।
वेबसाइट और कार्यालयों पर उपलब्ध है विस्तृत जानकारी
जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने जानकारी दी कि इच्छुक अभ्यर्थी 1 अगस्त तक अपने आवेदन उस शाला के संस्था प्रमुख के पास जमा कर सकते हैं जहां शिक्षक की आवश्यकता चिन्हित की गई है। विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट www.balod.gov.in और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है।
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन सीधे संबंधित विद्यालयों में देने होंगे, जिससे चयन प्रक्रिया (direct school level selection) पारदर्शी और त्वरित हो सके। चयनित गुरुजी स्थानीय विद्यालयों में बच्चों को अध्यापन कार्य प्रदान करेंगे।
शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के लिए सम्मानजनक रोजगार का अवसर
‘संगवारी गुरुजी’ योजना न केवल बेरोजगारों को सम्मानजनक रोजगार (teaching job opportunity in Chhattisgarh) देने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि इससे सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में भी सुधार आने की उम्मीद है। यह मॉडल शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता को दर्शाता है।