ब्रेकिंग खबरें

खेलट्रेंडिंगमनोरंजन

कोहली के ‘लाइक’ का अवनीत ने दिया जवाब

टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री अवनीत कौर के साथ विराट कोहली कुछ महीनों से चर्चा में हैं। दरअसल मई में विराट ने अवनीत के एक पोस्ट को लाइक कर दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी। हालांकि बाद में विराट ने तुरंत वह लाइक हटा दिया लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे। (कोहली के ‘लाइक’ का अवनीत ने दिया जवाब)

मामला काफी चर्चा में रहा और खुद विराट को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं साफ करना चाहता हूं कि शायद तकनीकी गड़बड़ी के कारण एक इंटरैक्शन अपने आप दर्ज हो गया। इसके पीछे मेरी कोई मंशा नहीं थी। आप सबसे निवेदन है कि कृपया इस पर अनावश्यक बातें न बनाएं। समझने के लिए धन्यवाद।

अब महीनों बाद इस मामले पर अवनीत ने प्रतिक्रिया दी है। अपनी आने वाली फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ के ट्रेलर लॉन्च पर जब उनसे पूछा गया कि बड़े नामों से ऑनलाइन इतना ध्यान और तारीफ मिलना कैसा लगता है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘प्यार मिलता रहे’। भले ही उन्होंने सीधे तौर पर विराट का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इस जवाब को सोशल मीडिया पर कोहली से जोड़कर देखा जा रहा है। (कोहली के ‘लाइक’ का अवनीत ने दिया जवाब)

जमकर उड़ाया था मजाक

इस पूरे प्रकरण के दौरान सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर मजाक उड़ाया था। किसी ने लिखा, कोहली साहब, ये क्या था?, तो किसी ने तंज कसा, बेटा अकाय, आप पापा का फोन वापस कर दो। अब देखना होगा कि आगे इस मामले पर अन्य कोई और प्रतिक्रिया सामने आती है या नहीं।

दरअसल, विराट कोहली का लाइक तस्वीर पर अनुष्का शर्मा के जन्मदिन के दिन आया था जिस वजह से इसकी खूब चर्चा हो रही थी। विराट ने अवनीत की जो तस्वीर लाइक की थी उसमें अवनीत ग्रीन रंग का रिवीलिंग टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहने नजर आ रही थीं। अवनीत की इस तस्वीर को बहुत से लोगों ने लाइक किया है।

What's your reaction?

Related Posts