ब्रेकिंग खबरें

राष्ट्रीयव्यापार

दूध और पनीर में जीएसटी को लेकर बड़ी खबर

नई दिल्ली. अगले हफ्ते होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में आम जनता और छात्रों को बड़ी राहत देने वाले फैसले हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार ‘शून्य जीएसटी’ के दायरे में कई खाने-पीने और शैक्षणिक वस्तुओं को शामिल किया जा सकता है। इनमें चपाती-पराठा, पैकेटबंद दूध-पनीर, सभी प्रकार की पेंसिल आदि शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, इन वस्तुओं को जीएसटी से पूरी तरह मुक्त करने के प्रस्ताव को मंत्रिसमूह से मंजूरी मिल गई है। अंतिम फैसला जीएसटी परिषद की बैठक में होगा। इसके तहत पैकेटबंद दूध और पनीर, पिज्जा ब्रेड, खाखरा और रोटी पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा। अभी इन पर पांच प्रतिशत कर लागू होता है। इसी तरह, पराठे पर अभी 18 फीसदी जीएसटी लगता है, इसे भी शून्य श्रेणी में लाने का सुझाव दिया गया है।

छात्रों को राहत

खाद्य पदार्थों के साथ ही शिक्षा से कई जुड़ी वस्तुओं को भी राहत दी जा सकती है। प्रस्ताव के अनुसार नक्शे, हाइड्रोग्राफिक चार्ट, एटलस, वॉल मैप, ग्लोब, शैक्षणिक चार्ट, पेंसिल शार्पनर, सभी प्रकार की पेंसिल, एक्सरसाइज बुक, ग्राफ बुक और लैब नोटबुक जीएसटी से पूरी तरह मुक्त किया जा सकता है।

अधिकारियों का कहना है कि यह कदम सरकार की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत जीएसटी ढांचे को सरल और पारदर्शी बनाया जा रहा है। कर संरचना में सुधार से न केवल परिवारों को सीधी राहत मिलेगी बल्कि छात्रों के लिए पढ़ाई से जुड़ी सामग्री भी सस्ती होगी।

What's your reaction?

Related Posts