ज्यूरिख. डायमंड लीग फाइनल में गुरुवार देर रात को भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा खिताब से चूक गए। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने 85.35 मीटर भाला फेंका।
वेबर का कमाल : मुकाबले की शुरुआत ही रोमांचक रही, जहां जर्मनी के जूलियन वेबर ने कमाल करते हुए पहले प्रयास में ही 91.37 मीटर का शानदार थ्रो किया। वेबर यहीं नहीं रुके और दूसरे प्रयास में पहले से भी बेहतर करते हुए 91.51 मीटर फेंका। उनके इस दमदार प्रदर्शन ने उन्हें डायमंड लीग फाइनल का खिताब दिला दिया।
नीरज की जुझारू कोशिश : 2022 में ज्यूरिख में ही डायमंड लीग खिताब जीत चुके नीरज चोपड़ा ने इस बार भी दमदार शुरुआत की और पहले प्रयास में 84.35 मीटर का थ्रो किया। हालांकि उनका दूसरा थ्रो 82 मीटर तक ही सीमित रहा और बीच में लगातार तीन फाउल भी हुए, लेकिन अंततः वे 84.35 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो की बदौलत दूसरे स्थान पर रहे।
वालकॉट तीसरे पर : त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशॉर्न वालकॉट ने 84.95 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो कर डायमंड लीग में तीसरा स्थान हासिल किया।