ब्रेकिंग खबरें

ट्रेंडिंगव्यापार

अदाणी-अंबानी की हवाई शान, लग्जरी जेट में उड़ान

नई दिल्ली. भारत के दो बड़े उद्योगपति गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी अब आसमान में भी अपना रुतबा और दौलत का जलवा दिखा रहे हैं। अदाणी ने 1000 करोड़ रुपये का बोइंग 737 मैक्स 8 बीबीजे बिजनेस जेट खरीदा है, जबकि अंबानी पहले से ही इसी सीरीज का मैक्स 9 जेट रखते हैं।

दोनों जेट अपनी-अपनी खूबियों के साथ न सिर्फ हवाई सफर को पांच सितारा अनुभव देते हैं बल्कि कारोबार की दुनिया में इन दिग्गजों की शान का प्रतीक भी बन चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी के पास जितने जेट हैं, उसमे यह सबसे महंगा है। यह भारत से लंदन तक बिना रुके जा सकता है। इसके साथ ही अमेरिका और कनाड़ा तक एक बार ईंधन भरने के बाद पहुंचने में सक्षम है। यह जेट अहमदाबाद आ चुका है। उनके पास कनाडा, ब्राजील और स्विस सीरीज के भी जेट मौजूद हैं।

अंबानी के पास 737 बीबीजे सीरीज का मैक्स 9 जेट

: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास 737 बीबीजे सीरीज का मैक्स 9 जेट हैं। उन्होंने यह 24 अगस्त 2024 को खरीदा था। हालांकि, बोइंग 737 मैक्स 200 सीटर विमानों का प्रयोग एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा, स्पाइसजेट कंपनियां भी करती हैं। इसकी अनुमानित लागत ₹1,200-1,400 करोड़ रुपये है।

विशेषता 737 मैक्स 8 बीबीजे (अदाणी) 737 मैक्स 9 बीबीजे (अंबानी)

लंबाई 39.5 मीटर 42.2 मीटर

सीटिंग क्षमता 19–25 यात्री 25–30 यात्री

उड़ान क्षमत (नॉन स्टॉप) 11,000 किमी (12-13 घंटे) 11,700 किमी (13-14 घंटे)

स्पीड 839 किमी/घंटा 839 किमी/घंटा

इंटीरियर स्पेस केबिन छोटा केबिन बड़ा, ज्यादा लग्जरी विकल्प

सुविधा वीआईपी सुइट्स, कॉन्फ्रेंस ज्यादा जगह, मल्टी-कॉन्फ्रेंस रूम, रूम, बेडरूम, शावर डबल बेड मास्टर सुइट

What's your reaction?

Related Posts