ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़धर्म एवं साहित्य

युवाओं को आध्यात्म से जोड़ने शुरू हुआ डिवाइन यूथ फोरम

रायपुर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के युवा प्रभाग ने युवाओं को आध्यात्म से जोड़ने और उनमें नैतिक गुण, संस्कार व सेवा भावना विकसित करने के उद्देश्य से डिवाइन यूथ फोरम की शुरुआत की है। इस पहल के तहत राष्ट्रीय और जोनल स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार को सड़्ढू स्थित शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में नई उमंग और नई तरंग के साथ युवाओं के लिए ट्रेनिंग शिविर आरंभ किया गया।

कार्यक्रम में फुल स्टॉप-फुल स्टॉक का मूलमंत्र युवाओं को दिया गया, ताकि वे तनाव, अधीरता और व्यसनों से दूर रह सकें। इस आयोजन में ब्रह्माकुमारी कृति दीदी, बीके कमला दीदी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, युवा उद्यमी आदित्य मूंदड़ा, ग्रामीण सेवा प्रभाग की संयोजिका बीके सरिता दीदी और रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी समेत सैकड़ों युवा उपस्थित थे।

भाजयुमो के अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने कहा कि यह संस्था विश्व के 147 देशों में फैल चुकी है और युवाओं को आध्यात्म के माध्यम से सशक्त बनाकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने का प्रयास कर रही है। वहीं अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने युवाओं को सही दिशा देने के लिए फुल स्टॉप-फुल स्टॉक की थीम को महत्वपूर्ण बताया।

युवा उद्यमी आदित्य मूंदड़ा ने स्वीकार किया कि आध्यात्मिक उन्नति पर कार्य करना आवश्यक है और यहां आने के बाद उन्हें इस दिशा में काम करने की प्रेरणा मिली। ब्रह्माकुमारी कृति दीदी ने बताया कि 1985 से युवा प्रभाग पदयात्रा, रैलियों और इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का प्रयास करता रहा है।

रायपुर सेवाकेन्द्र के संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने कहा कि इस फोरम के माध्यम से युवाओं की आत्मिक ऊर्जा को जागृत कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी छाया दीदी ने किया जबकि आभार ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने व्यक्त किया। इस पहल से युवाओं में आध्यात्म और सकारात्मकता की लहर बढ़ने की उम्मीद है।

What's your reaction?

Related Posts