ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज: रायपुर समेत इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। जिसके अनुसार, प्रदेश के कई जिलों धमतरी, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा में गरज- चमक की संभावना जताई है। साथ ही सरगुजा, सूरजपुर में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। वहीं 30-40 KM/H की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, सुकमा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर में मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। जबकि महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा में हल्की बारिश होगी। साथ ही बिलासपुर, दुर्ग, मुंगेली, मरवाही, कोरिया में भी बादल बरसेंगे। इसके अलावा मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।

ऑरेंज अलर्ट जारी, भारी बारिश की चेतावनी
सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जिले ऑरेंज अलर्ट में रखे गए हैं. यहां मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है.


येलो अलर्ट वाले जिले जहां मध्यम वर्षा की संभावना
महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में हल्की वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

What's your reaction?

Related Posts