छत्तीसगढ़ के बालोद, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल हुआ है। प्रार्थना सभा के नाम पर, प्रलोभन देकर धर्मातरण का हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों जगहों से 14 महिला, एक पास्टर सहित 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा एक निजी मकान में कुछ ईसाई पास्टर द्वारा लोगों को एकत्र कर धर्मांतरण करने एवं अवैध रूप से प्रार्थना सभा की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर वैध प्रार्थना सभा नहीं होने पर पुलिस ने 22 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जिसमे 8 पुरूष 14 महिला शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, 5 से 6 पादरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हिरासत मे लिए गए लोगो को पुलिस ने गुण्डरदेही एसडीएम न्यायाल में किया पेश जिसमे 8 को न्यायाल के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। गुण्डरदेही धमतरी मुख्य मार्ग पर चैनगंज के एक निजी मकान में आज सुबह कथित रूप से अवैध रूप से सामूहिक प्रार्थना करते 40 से 45 लोगों को गुण्डरदेही पुलिस ने पकड़ा है।
गोधना में माहौल गरमाया, ग्रामीण पहुंचे थाने
जांजगीर-चाम्पा। नवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव गोधना में धर्मांतरण को लेकर रविवार को माहौल गरमा गया। पहले हिन्दू संगठन के सदस्यों ने गांव पहुंच कर एक घर में चल रहे प्रार्थना सभा में का विरोध किया। धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर माहौल शांत कराया और 2 लोगों को पकड़ कर थाना लाया। इससे नाराज ग्रामीणों ने नवागढ़ पुलिस थाने का घेराव कर दिया। ग्रामीणों द्वारा धर्मांतरण के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए पकड़े गए दोनों ग्रामीण को छोड़ने की मांग की जा रही है। नवागढ़ थाना क्षेत्र के गोधना गांव में रविवार की दोपहर एक घर में प्रार्थना सभा और धर्मांतरण की सूचना पर हिन्दू संगठन के लोग पहुंच गए। मौके पर हिन्दू संगठन के सदस्यों ने धर्म परिवर्तन की गुप्त गतिविधियों का संचालन करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया।
पास्टर हिरासत में
बिलासपुर। प्रार्थना सभा आयोजित कर लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रलोभन देने पर हंगामा मचा। हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर जाकर जमकर हंगामा मचाया गया। उसके बाद पुलिस ने पास्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पचपेड़ी चौकी प्रभारी श्रवण टण्डन ने बताया, सकुलकारी निवासी पास्टर दिलीप बंजारे ने गांव में प्रावईट चर्च बनाया है। रविवार को आसपास के लोगों को चर्च में एकत्रित कर धर्म परिवर्तन करने लोगों को कई तरह का प्रलोभन दिया जा रहा था। हिंदू संगठन के लोग चर्च पहुंच गए और धर्म परिवर्तन का विरोध करते हुए जमकर हंगामा मचाया। सूचना पर पुलिस ने पास्टर दिलीप बंजारे को गिरफ्तार कर लिया है।
धर्म परिवर्तन करने पत्नी को प्रताड़ना
सिविल लाइन थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया, भारतीयनगर निवासी पूजा सोनी ने रिपोर्ट लिखाई। उसके पति दुर्गेश सोनी व सास जानकी सोनी ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और उन्हें भी धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाकर प्रताड़ित कर रहे है।