ब्रेकिंग खबरें

ट्रेंडिंगतकनीकी

TATA की सबसे सस्ती कार, GST घटते ही अब मात्र₹4.99 लाख इतने में मिलेगी

TATA मोटर्स ने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। हाल ही में सरकार द्वारा लागू किए गए GST रेट कट (22 सितंबर 2025 से प्रभावी) का सीधा फायदा अब कार खरीदने वालों को मिल रहा है। छोटे वाहनों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जबकि बड़ी गाड़ियों पर 40% टैक्स लगेगा। इस बदलाव का सबसे बड़ा असर टाटा मोटर्स की पॉपुलर हैचबैक टाटा टियागो (Tata Tiago) पर दिख रहा है। इससे इस कार की कीमत घटकर आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

नई टैक्स दरों के चलते टाटा की गाड़ियों पर अब 42,000 रुपये से लेकर 1.52 लाख तक की बचत हो सकती है। खासकर टाटा टियागो पर ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। अनुमान है कि इसकी ज्यादातर वैरिएंट्स की कीमतों में करीब 8.5% तक की गिरावट होगी। सबसे ज्यादा फायदा टियागो (Tiago) के XZA NRG CNG-ऑटोमैटिक वैरिएंट के खरीदारों को होगा, जिसकी कीमत में पूरे 75,390 तक की कटौती देखने को मिल सकती है।

टाटा टियागो वैसे भी भारतीय बाजार में एक बजट-फ्रेंडली और फीचर-पैक्ड हैचबैक के तौर पर जानी जाती है। अब कम कीमत के साथ यह कार और भी आकर्षक हो गई है, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो किफायती, सुरक्षित और भरोसेमंद कार की तलाश में हैं।

त्योहारी सीजन से ठीक पहले आई यह खुशखबरी टाटा मोटर्स की सेल्स को मजबूत करने में अहम रोल निभा सकती है। माना जा रहा है कि नई कीमतों के साथ टियागो की डिमांड और बढ़ेगी, क्योंकि कम बजट वाले ग्राहकों के लिए यह अब और भी वैल्यू-फॉर-मनी कार बन गई है।

What's your reaction?

Related Posts