ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

बाइक की ट्रक से भिड़ंत: बाइक चला रहे युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

सरगुजा के सीतापुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे क्र-43 पर ग्राम गुतुरमा के बेलगांव नाला के पास ट्रक और बाइक के बीच आमने- सामने भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, घायल युवक को परिजनों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। उक्त हादसे के बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम उलकिया ठेरगापारा निवासी 25 वर्षीय विक्की आ बालक अपने रिश्तेदार दिलभंजन 40 वर्ष के साथ बेलगांव नाला की ओर से गुतुरमा आ रहा था। तभी पत्थलगांव से अंबिकापुर की ओर जा रही ट्रक क्र-CG15A C5441 से आमने सामने भिड़ंत हो गई।

परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल
इस भिड़ंत में बाइक चला रहे विक्की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बाइक सवार दिलभंजन को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गया है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने इस मामले में धारा 106 (1) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

What's your reaction?

Related Posts