ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगरायपुर संभागराष्ट्रीय

रायपुर: न्यूड पार्टी के पोस्टर वायरल होने के बाद विवाद

रायपुर. सोशल मीडिया पर वायरल हुए विवादित न्यूड पार्टी पोस्टर ने शहर में हलचल मचा दी है। इस पोस्टर में लड़के-लड़कियों को शराब लेकर आने और अश्लील गतिविधियों में भाग लेने का निमंत्रण दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है और क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ कर रही है।

दोनों युवक आज अपनी सफाई देने एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वायरल पोस्टर इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 अकाउंट से जारी किए गए थे, जिसमें ‘न्यूड पार्टी’ और ‘स्ट्रेंजर हाउस पार्टी’ (21 सितंबर को प्रस्तावित) का प्रचार किया गया। हालांकि, आयोजकों की पहचान और आयोजन स्थल अभी तक सामने नहीं आया है।

जमकर हुई बयानबाजी

इस घटना पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। पार्टी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल और असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सिद्धिक ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर न्यूड पार्टी पर तत्काल रोक लगाने और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन की शह के बिना ऐसा आयोजन संभव नहीं है और यह रायपुर की सांस्कृतिक अस्मिता पर हमला है। कन्हैया ने चेतावनी दी कि यदि सरकार कार्रवाई नहीं करती, तो कांग्रेस जनता के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से इस अश्लील आयोजन को रोकेगी।

हुई मंत्रियों की एंट्री

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए कड़ी निंदा की, वहीं गृहमंत्री व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ऐसे आयोजनों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने पहले ही स्पष्ट किया था कि रायपुर पुलिस ऐसी गतिविधियों की इजाजत नहीं देगी।

सोशल मीडिया पर हंगामा

वायरल पोस्टर के बाद सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जता रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम डिजिटल अकाउंट्स की जांच में जुटी है, और जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

What's your reaction?

Related Posts