नई दिल्ली. पूर्व नौकरशाह अमित खरे को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति मामलों की समिति ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी है। खरे 1985 बैच के झारखंड कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में 14 सितंबर को आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि खरे की नियुक्ति सचिव स्तर के रैंक में तीन साल के लिए की गई है। बता दें कि अमित खरे 12 अक्टूबर 2021 के बाद से प्रधानमंत्री कार्यालय में सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। इससे पहले वह केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव थे।
नवनियुक्त उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के सचिव अमित खरे केंद्र और राज्य स्तर पर कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। 1990 के दशक में चाईबासा (तत्कालीन बिहार) में जिलाधिकारी रहते हुए उन्होंने चारा घोटाले का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मामले की जांच होने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा सहित कई शीर्ष नेता और अधिकारी दोषी पाए गए थे। 1985 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अमित खरे दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक हैं। उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर किया है। वह वर्ष 2021 से प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में कार्यरत रहे। अभी तक वह प्रधानमंत्री कार्यालय में सामाजिक क्षेत्र से संबंधित मामलों को संभाल रहे थे।