नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उनके 75वें जन्मदिन की बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, थैक्यू मेरे दोस्त, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका की वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं.
ट्रंप टैरिफ के बाद से भारत और अमेरिका के रिश्तों में थोड़ी खटास आ गई थी लेकिन अब ये खटास धीरे-धीरे खत्म हो रही है. दोनों देशों के रिश्ते अब पटरी पर लौट रहे हैं. भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को ट्रेड डील पर चर्चा हुई. बातचीत के बाद भारत का इस पर बयान भी आ गया. भारत ने कहा कि सबकुछ पॉजिटिव है. अमेरिकी चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच ने भारत के साथ डील में बाधा न होने का भरोसा दिया.
बैठक में भारत के एडिशनल सेक्रेटरी राजेश भी मौजूद थे. बैठक में व्यापारिक साझेदारी और द्विपक्षीय व्यापार समझौते से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. मंगलवार को हुई इस बैठक में दोनों पक्षों ने नवंबर तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के पहले चरण को पूरा करने की बात कही. इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि छठे दौर की वार्ता कब शुरू होगी और किन मुद्दों पर चर्चा होगी.
50% टैरिफ के बाद रिश्तों में खटास
भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ के बाद दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ गए थे. इस खटास के पीछे रूस था. दरअसल, अमेरिका नहीं चाहता है कि भारत रूस से तेल खरीदे. हाल ही में उसने इसको लेकर आपत्ति जताई थी. अमेरिका ने कहा था कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीद रहा है और इससे बड़ा मुनाफा कमा रहा है. इस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद दोनों देशों में कुछ समय के लिए तनाव बढ़ गया था.
बर्थडे पर MP के धार में रहेंगे PM मोदी
पीएम मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के धार में रहेंगे. इस दौरान वो देश के पहले पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे और ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ करेंगे. धार के भैंसोला गांव में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का भी शुभारंभ करेंगे.