ब्रेकिंग खबरें

राष्ट्रीयट्रेंडिंगव्यापार

Silver-Gold Return: चांदी 59%, सोना 47%, निफ्टी50 4%… इस साल हांफती नजर आई शेयर मार्केट, क्या अब कमाई का अच्छा मौका?

नई दिल्ली: इस साल सोना और चांदी छाए हुए हैं। रिटर्न के मामले में दोनों धातुओं ने शेयर मार्केट को काफी पीछे छोड़ दिया है। सोना-चांदी के सामने शेयर मार्केट हांफती नजर आई। शेयरों का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा। इस साल अभी तक चांदी के ईटीएफ ने 59% की जबरदस्त छलांग लगाई है। सोने में भी 47% की तेजी आई है। वहीं इन दोनों धातुओं के मुकाबले निफ्टी50 (Nifty50) में सिर्फ 4% की मामूली बढ़त आई है।

जब कीमती धातुएं आसमान छूती ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं, तो बाजार के कई पुराने और अनुभवी खिलाड़ी एक बड़ा सवाल पूछ रहे हैं। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार वे जानना चाहते हैं कि क्या अब निवेश की दिशा बदलने का समय आ गया है? क्या हमें कीमती धातुओं से निकलकर शेयरों में पैसा लगाना चाहिए? यह सवाल अब बाजार में हर तरफ गूंज रहा है।

शेयर बाजार में लगातार गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार से भारी मात्रा में पैसा निकाला है। उन्होंने भारतीय शेयर बाजारों से 1.48 लाख करोड़ रुपये की चौंकाने वाली रकम बेच दी है। कंपनियों की कमजोर कमाई, रेटिंग में गिरावट, डॉलर की मजबूती और व्यापार शुल्क के दबाव ने बाजार को बुरी तरह प्रभावित किया है। विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी भी काफी कम हो गई है। साल 2019 के आखिर में यह 22% थी, जो अब कई सालों के निचले स्तर 16% पर आ गई है। यह दिखाता है कि विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से दूर हो रहे हैं।

What's your reaction?

Related Posts