मुंबई. रणवीर सिंह के जन्मदिन (6 जुलाई) को फिल्म ‘धुरंधर घर’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। जिसने इंडस्ट्री, ट्रेड और फैंस के बीच फिल्म को लेकर बज बना दिया। अब मेकर्स दिवाली के मौके पर फिल्म का अगला एसेट लॉन्च करने जा रहे हैं। मेकर्स का मानना है कि इससे रणवीर की ‘धुरंधर’ का क्रेज नेक्स्ट लेवल पर चला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक… पहले लुक में गाने ‘जोगी’ यानी ‘ना दे दिल परदेसी नू’ का एक वर्जन दिखाया गया था। अगले एसेट में इस गाने का एक और रीक्रिएटेड वर्जन होगा। लेकिन यह ज्यादा फास्ट-पेस्ड होगा और विजुअल्स भी उसी हिसाब से कट किए गए हैं।
जहां पहले लुक प्रोमो ने ‘धुरंधर’ की दुनिया की एक झलक दी थी। दिवाली एसेट में इस दुनिया और किरदारों की थोड़ी और झलक मिलेगी। हालांकि इस बार भी कोई डायलॉग नहीं होंगे। मेकर्स का आइडिया साफ है, पहले लुक से बने मोमेंटम को और मजबूत करना लेकिन साथ ही फिल्म के बारे में ज्यादा खुलासा न करना। दिवाली प्रोमो का फोकस रणवीर और उनके मासी, पहले कभी न देखे गए अवतार पर होगा। बाकी कलाकारों, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल को भी प्राथमिकता दी जाएगी। मेकर्स फिल्म के आउटपुट से बेहद खुश हैं।’ ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया कि दिवाली पर रिलीज हो रहा यह प्रोमो इतना सिनेमैटिक है कि इसे बड़े परदे पर दिखाना जरूरी है। यही वजह है कि मेकर्स कोशिश कर रहे हैं कि इसे ‘थामा’ के प्रिंट्स से अटैच किया जाए।