रायपुर. देशभर में अब त्योहारों की रौनक धीरे-धीरे चरम पर पहुंचने लगी है। फेस्टिव वाइब्स के बीच 10 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ का पारंपरिक पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं। अब यह पर्व सिर्फ परंपरा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हर समुदाय की आस्था और संस्कृति से जुड़कर एक महत्वपूर्ण सामाजिक उत्सव के रूप में मनाया जाने लगा है, जिसका इंतजार महिलाएं पूरे साल करती हैं।
इस पर्व की तैयारियां रायपुर में जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। महिलाएं पारंपरिक ज्वेलरी, एथनिक आउटफिट्स और मॉडर्न स्टाइल के फ्यूजन लुक को अपनाकर अपने ट्रेडिशनल अंदाज को निखार रही हैं। सोशल मीडिया और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के फैशन ट्रेंड्स ने इस उत्साह को और बढ़ा दिया है।
दुकान संचालक ने बताया कि पिछले करवा चौथ पर कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और उर्वशी रौतेला जैसे सितारों ने लाल रंग की बनारसी साड़ी और हैवी ज्वेलरी के साथ अपने लुक को सोशल मीडिया पर प्रदर्शित किया था, जो अब शहर में ट्रेंड बन गया है। इस बार महिलाएं लाल, मेहरून, गोल्डन, ऑरेंज, ग्रीन और पिस्ता शेड्स में बनारसी साड़ियों की खरीदारी कर रही हैं।
एक अन्य दुकान संचालक ने बताया कि सुहागिन महिलाओं में स्टाइलिश चुनरी की मांग बढ़ी है। बांधनी, जूड़, मुलमुल, सिल्क, शिफॉन, जॉर्जेट, नेट और क्रेप फैब्रिक में गोटा-पट्टी, मिरर वर्क और हैवी बॉर्डर वाली साड़ी, लहंगा और कुर्ती के साथ एक्स्ट्रा चुनरी का चलन है। कपल्स मैचिंग चुनरी पसंद कर रहे हैं, जिसे पत्नी साड़ी या लहंगे के साथ और पति कुर्ते पर स्टाइलिश ढंग से कैरी करते हैं।
करवा चौथ पर बॉलीवुड लुक का क्रेज
बुटिक संचालिका ने बताया कि पारंपरिक आस्था के साथ स्टाइल और ट्रेड को भी ध्यान में रखते हुए कपल्स अपने आउटफिट्स प्लान कर रहे। इंडियन फेस्टिव लुक में पारंपरिक ज्वेलरी और एथनिक आउटफिट्स की मांग बढ़ी है। इसमें न्यू मैरिड कपल्स पहली करवा चौथ को यादगार बनाने कपड़े डिजाइन करा रहे हैं. इसमें मैचिंग फैबिक, कलर कॉर्डिनेशन और डिजाइन का खास ध्यान रखा जा रहा है। बुटिक में महिलाएं व न्यू मैरिड कपल्स बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के सोशल मीडिया लुक्स को फॉलो कर रहे हैं, वे कम बजट में ट्रेंडी आउटफिट्स तैयार करा रहे।
इंडियन आउटफिट्स में कुंदन, राजवाड़ी, मारवाड़ी ज्वेलरी
करवा चौथ पर महिलाएं लहंगा, साड़ी और पंजाबी पटियाला सूट जैसे एथनिक आउटफिट्स को खास अंदाज में तैयार करा रही है। फैशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस बार कुंदन, राजवाड़ी, स्टोन वर्क और मारवाड़ी ज्वेलरी का ट्रेंड छाया हुआ है। महिलाएं अपने आउटफिट्स के अनुसार ज्वेलरी का चयन कर रही है, ताकि लुक पूरी तरह से कॉर्डिनेटेड नजर आए। गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी के बदले आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग बढ़ गई है।