ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

सालभर बाद भाजपा का सहयोग केंद्र आज से फिर शुरू

रायपुर। प्रदेश भाजपा ने एक बार फिर कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनने और निराकरण को लेकर भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में ‘सहयोग केंद्र’ के संचालन करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत कल 6 अक्टूबर सोमवार से होगी। पहले दिन राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे और निराकरण करेंगे। इसके लिए कार्यकर्ताओं को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच पंजीयन कराना होगा। पूर्व अनुभव को देखते हुए इस बार भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने को सहयोग केंद्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उल्लेखनीय हैं कि वर्ष 2023 में राज्य की सत्ता में चौथी बार भाजपा काबिज हुई। तब प्रदेश भाजपा ने कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने और निराकरण करने के लिए मंत्रियों की सहयोग केंद्र में ड्यूटी लगाई। यह सहयोग केंद्र पहले लोकसभा और फिर नगरीय चुनाव की आचार संहिता के चलते प्रभावित हुआ, अततः अक्टूबर 2024 में इसे बंद कर दिया गया। करीब सालभर बाद फिर कार्यकर्ताओं की मांग पर यह सहयोग केंद्र शुरू किया जा रहा है।
पहले चरण में पांच मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है, इसमें 6 अक्टूबर को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, 7 अक्टूबर को स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, 8 अक्टूबर को वन मंत्री केदार कश्यप, 9 अक्टूबर को तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और 10 अक्टूबर को खाद्य मंत्री दयालदास बघेल मौजूद रहेंगे।
भले ही कार्यकर्ताओं की मांग पर फिर से सहयोग केंद्र शुरू किया जा रहा है, किंतु अधिकांश भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का मानना है कि जब तक आवेदनों का कोई फॉलोअप नहीं होगा, तब तक समस्याओं का निराकरण नहीं हो सकता। क्योंकि सहयोग केंद्र में कार्यकर्ता आवेदन देता है, जिसे मंत्री अपने स्टॉफ को सौंप देते हैं, स्टॉफ के लोग आवेदनों को आगे नोटशीट बनाकर भेजते ही नहीं हैं, यदि भेज भी दिए तो जब तक निर्देश नहीं मिलता काम नहीं होता है, ऐसी स्थिति में कार्यकर्ता को पहले सहयोग केंद्र और फिर मंत्रालय-संचालनालय के चक्कर काटने पड़ते हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं की मांग है कि उनके आवेदनों का जल्द निराकरण हो, इसके लिए भी संगठन के नेताओं के द्वारा एक टीम गठित करना चाहिए, ताकि वे उन आवेदनों का फालोअप कर सकें।

What's your reaction?

Related Posts