ब्रेकिंग खबरें

व्यापारट्रेंडिंगराष्ट्रीय

इस महीने शेयर बाजार में बड़े आईपीओ की धूम रहेगी

नई दिल्ली. देश के शेयर बाजार में आईपीओ की धूम अक्तूबर में भी जारी रहेगी। इस माह कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ आएंगे, जिनके जरिए पांच अरब डॉलर से अधिक रकम जुटाने की उम्मीद की जा रही है।

यह आंकड़ा इस साल आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि से अधिक होगा। निवेशकों की निगाहें सबसे अधिक टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ पर टिकी हैं, जिनका कुल मूल्य 27 हजार करोड़ रुपये है। इस साल अब तक सबसे बड़ा आईपीओ 15,512 करोड़ रुपये का टाटा कैपिटल का आईपीओ है। यह छह अक्टूबर को खुलेगा और आठ अक्तूबर को बंद होगा। इनमें 26.58 करोड़ शेयरों बिक्री होगी। शेयर 13 अक्तूबर को सूचीबद्ध होगा।

इसके बाद, एलजी समूह की भारतीय शाखा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड 7-9 अक्तूबर तक अपना 11,607 करोड़ रुपये का आईपीओ अभिदान के लिए खोलेगी। पिछले साल हुंदै मोटर्स इंडिया के सूचीबद्ध होने के बाद यह भारतीय बाजारों में प्रवेश करने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी।

इन पर भी रहेगी नजर

इसके अलावा रूबिकॉन रिसर्च का 1,377.5 करोड़ रुपये का आईपीओ नौ अक्तूबर को खुलेगा। वहीं, वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट का 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ भी इस माह आ सकता है। उधर, पाइन लैब्स 6,000 करोड़ रुपये और कैनरा एसएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस 2,500 करोड़ रुपये का आईपीओ अक्तूबर में पेश कर सकती है।

11 अरब डॉलर जुटाए

वर्ष 2025 में कुल 78 कंपनियां पहले ही आईपीओ के जरिये मुख्य बाजार में प्रवेश कर चुकी हैं। जनवरी से सितंबर तक भारतीय कंपनियों ने पहले ही 11.2 अरब डॉलर जुटा लिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि साल के अंतिम तीन महीनों में 8 से 10 अरब डॉलर और जुट सकते हैं।

चौथा सबसे व्यस्त मार्केट

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की तीसरी तिमाही के अंत तक भारत इस साल दुनिया का चौथा सबसे व्यस्त आईपीओ बाजार रहा। पिछले साल आईपीओ के जरिए कंपनियों ने 21 अरब अरब डॉलर जुटाए थे और इस साल यह आंकड़ा इससे आगे निकल सकता है।

What's your reaction?

Related Posts