IND vs AUD Today 1st Match Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज से पर्थ में हो गया है, जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी ने अपना वनडे डेब्यू किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 21 रन के स्कोर पर उसने विराट और रोहित का विकेट गंवा दिया। रोहित 8 रन बनाकर आउट हुए जबकि किंग कोहली खाता भी नहीं खोल पाए। दोनों खिलाड़ी 224 दिन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे थे, लेकिन उनकी वापसी यादगार नहीं बन पाई। दोनों के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का रास्ता यहीं से निकलेगा। जब आखिरी बार दोनों इस फॉर्मेट में साथ खेले थे तो भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी उठाई थी। एक बार फिर दोनों अपने बल्ले से गरजने के लिए तैयार हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के खास पल (IND vs AUS Match Highlights)
- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
- भारत की ओर से हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में शामिल किए गए नितीश कुमार रेड्डी ने अपना वनडे डेब्यू किया।
- रोहित शर्मा अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 8 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने।
- 224 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए और स्टार्क का शिकार बने।
- शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाथन एलिसा का शिकार बने और भारत ने 25 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI)-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन (Australia Playing XI)-
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कॉनॉली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कूहनमैन, जोश हेजलवुड



















