ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ः अभी तक दिवाली मना रहे सफाई कर्मी, चारों ओर कचरा-गंदगी

रायपुर। दीपावली के बाद पूरे शहर में कचरे के ढेर और गंदगी फैली हुई है। मुख्य मागों से लेकर मोहल्ले तक सफाई कर्मचारी गायब हैं। यहां तक कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियां (एक-दो को छोड़कर) भी मोहल्लों में नहीं दौड़ रही हैं। हर तरह फैले कचरे से लोग परेशान हैं। मुक्कड़ों पर लगे कचरे के ढेर के कारण बदबू से आने-जाने वालों के अलावा आसपास के रहवासी भी हलाकान हैं।

दीपावली और उसके बाद शहर की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम प्रशासन के तमाम दावे फेल हो गए हैं। शहर में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर और चंद कदमों पर फैली गंदगी इसके गवाह हैं। मुख्य मार्गों से लेकर गलियों तक कचरे और गंदगी फैली हुई है। सड़कों पर पटाखों के अलावा घरों से निकले कचरे के ढेर मुक्कड़ों पर जमा हैं। चार-पांच दिन से ये कचरे नहीं उठे हैं। सड़कों और मोहल्ले से सफाई कर्मचारी भी नदारद हैं। कुछ स्थानों पर इक्के-दुक्के सफाई कर्मचारी नजर आए परंतु वे भी कुछ देर सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर रवाना हो गए। दो-तीन दिनों से अधिकांश मोहल्लों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियां भी नहीं दौड़ रही हैं। इसके कारण कई लोगों ने बड़ी मात्रा में जमा अपने घर के कचरे को सड़क किनारे फेंक दिया। इसके कारण पूरे शहर में कचरे ही कचरे नजर आ रहे हैं।

मवेशियों और हवा की वजह से कचरा पूरी सड़कों पर फैल रहा है। वहीं तीन-चार दिन से जमा होने के कारण बदबू भी उठने लगी है। इसके कारण सड़कों से गुजरने वाले तो नाक में रूमाल रखने मजबूर हैं ही, आसपास के रहने वाले भी काफी हलाकान हैं। नगर निगम प्रशासन से शिकायत के बाद भी सड़कों से कचरे नहीं उठ रहे हैं।

ज्यादातर कर्मी तालाबों की सफाई में लगे दीपावली के बाद महादेव घाट समेत शहर के ज्यादातर तालाबों में छठ पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बताते हैं कि नगर निगम के अधिकांश सफाई कर्मचारियों को तालाबों की सफाई में लगाया गया है। यही कारण है कि शहर में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर और गंदगी की सफाई नहीं हो पा रही है। गिने-चुने जिन सफाई कर्मचारियों को मोहल्लों और सड़कों की सफाई का जिम्मा सौंपा गया है, वे भी मामूली से कचरे की सफाई कर चले जाते हैं। निगम के अधिकारी भी मुख्य मार्गों और मोहल्लों की सफाई व्यवस्था देखने के बजाय तालाबों की सफाई में व्यस्त हैं।

सफाई देखने निकली महापौर, गंदगी देख नाराज

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने शुक्रवार को दीपावली के बाद शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। शास्त्री बाजार तथा अन्य स्थानों पर भारी मात्रा में कचरा मिला तो उन्होंने संबंधित जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों पर लचर सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। महापौर ने तत्काल विभिन्न बाजारों एवं मुख्य मार्गों से कचरे के ढेर और गंदगी तत्काल हटवाकर सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापौर श्रीमती चौबे ने मोतीबाग के सामने मुख्य मार्ग में उर्स के आयोजन की समाप्ति के पश्चात भी सड़क पर लगाकर रखी गयी अस्थायी दुकानों को तत्काल सड़क सीमा से हटाने अधिकारियों को निर्देशित किया।

What's your reaction?

Related Posts