ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़अपराध

Bilaspur News: चौड़ीकरण कर बनाई जाएगी 40 फीट सड़क, कार्रवाई के दौरान जमकर हुआ विवाद, जवाली नाला रोड पर नगर निगम के बुलडोजर ने ढहाया 31 अवैध निर्माण

Bilaspur News:  बिलासपुर। जवाली नाला पुल से तेलीपारा तक केनाल रोड पर बनाए गए अवैध निर्माण पर निगम ने शनिवार को बुलडोजर चलाकर उसे अतिक्रमण से मुक्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान 26 मकान और 5 बाउंड्रीवाल ढहाया गया। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के कारण 40 फीट चौड़ी सड़क से भी आने-जाने वालों को परेशानी होने लगी थी। दिन में कई बार सड़क जाम होने से लोग परेशान थे। इन परेशानियों को देखते हुए ही नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

निगम के अनुसार आगे भी इसी तरह अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। शहर में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। शहर के सबसे प्रमुख जवाली नाला पुल पर काफी समय से लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था, जिसे आज कार्रवाई कर तोड़ा गया है। जवाली नाला पुल पर कार्रवाई के दौरान काफी विवाद भी हुआ, फिर भी निगम की टीम ने तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी रखी और जवाली नाला पुल से तेलीपारा तक सड़क के दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण को तोड़ दिया। बताया गया कि अतिक्रमण को हटाने के बाद यहां 40 फीट चौड़ा रोड बनाया जाएगा। इसीलिए इसके तहत कार्रवाई की गई है।

केनाल रोड पर 5 से 7 फीट तक कब्जा

शनिवार को नगर निगम की टीम पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ जवाली पुल पहुंची। यहां पर लोगों ने केनाल रोड के दोनों तरफ 5 से 7 फिट तक कब्जा कर रखा था। निगम ने उक्त कब्जा को हटाने के लिए तोड़-फोड़ की कार्रवाई की। तोड़‌फोड़ करने पहुंची निगम की टीम के साथ अतिक्रमणकारियों ने जमकर विवाद किया। इसके बाद भी निगम ने अपना काम जारी रखा और अवैध निर्माण को तोड़ दिया।

चार मंजिला मकान बन गया

जवाली नाला पुल पर कार्रवाई के दौरान निगम ने देखा कि अतिक्रमण कर 4 मंजिला मकान बना लिया गया है। निगम के द्वारा मकान तोड़े जाने पर मकान मालिक को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका पर मकान मालिक को स्वयं से ही अतिक्रमण ढहाने को कहा गया। निगम के अधिकारियों ने बताया कि जवाली नाला पुल से तेलीपारा तक अवैध अतिक्रमण तोड़ा गया है, हाईकोर्ट से स्टे होने के कारण एक अतिक्रमण नहीं तोड़ा जा सका।

26 मकान और 5 बाउंड्रवॉल ढहाए गए

केनाल रोड पर अक्रिमण हटाओ अभियान के तहत निगम ने 26 मकान और 5 बाउंड्रीवॉल के खिलाफ कार्रवाई की। आज की कार्रवाई में निगम के अतिक्रमण शाख प्रभारी प्रमिल शर्मा, भवन शाखा प्रभारी अनुपम तिवारी, जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप, पटवारी हरिश जैन, इंजीनियर आशीष पाण्डेय एवं राजस्व एवं पुलिस टीम शामिल रहे।

निगम ने देर से ही सही, कार्रवाई तो की

शहर में ऐसे कई स्थान हैं जहां लोगों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। निगम को इसकी जानकारी होने पर भी वह कार्रवाई नहीं करती है। कार्रवाई करती भी है तो देर से। ऐसे में जब निगम ने तेलीपारा में अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की तो लोगों ने कहा कि देर से ही सही कार्रवाई तो की। निगम की देर से ही कार्रवाई करने के कारण कई अतिक्रमणकारी मकान तक बना लेते हैं।

What's your reaction?

Related Posts