Chhath puja 2025: बिलासपुर । छठ माता के भक्तों एवं जनप्रतिनिधियों ने अरपा माता की महाआरती कर सुख, शांति और खुशहाली की कामना के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक धरमलाल कौशिक, धर्मर्जीत सिंह, दिलीप लहरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, गोरखपुर उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। छठ महापर्व की शुरुआत नहाए खाए के साथ हुई, इस दिन माता अरपा की महाआरती कर छठ पूजा समिति ने जनप्रतिनिधियों एवं छठ माता में आस्था रखने वाले भक्तों के साथ हजारों नागरिकों की उपस्थिति में छठ महापर्व का शुभारंभ किया। महाआरती के प्रमुख अभ्यागत प्रेम दास महाराज के सानिध्य एवं अतिथियों की उपस्थिति व छठ पूजा समिति के प्रवीण झा, डॉ. धर्मेंद्र दास, अभय नारायण राय, सुधीर कुमार झा, बीएन ओझा, संरक्षक एसपी सिंह, एसके सिंह, बृजेश सिंह ने माता अरपा की महाआरती कर बिलासपुर एवं प्रदेश के लिए शांति और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।
इनका रहा सहयोगः मंच कार्यक्रम एवं महाआरती को सफल बनाने हेतु प्रमुख रूप से रोशन सिंह, आरपी सिंह, प्रशांत सिंह, दिलीप कुमार चौधरी, संजय सिंह, हरिशंकर कुशवाहा, रुपेश कुशवाहा, धनंजय झा, डॉ. कुमुद रंजन सिंह, पीसी झा, रामसखा चौधरी, विनोद सिंह, धीरज झा, राहुल सिंह, मुन्ना सिंह, निर्भय सिंह, चंद्रकिशोर प्रसाद, चंदन सिंह, शशि मिश्रा, एके कंठ, दिलीप सिंह, धनंजय कुमार, अर्जुन सिंह, डॉ. बृजेश सिंह, चंद्रकिशोर प्रसाद, अजीत पंडित पीसी झा, धनंजय झा, संजय मिश्रा, लव ओझा, अमरकांत तिवारी, अरविंद कुमार सिंह, राजीव गिरी, संतोष शैलेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, परविंदर सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, ललितेश सिंह, गणनाथ मिश्रा का योगदान रहा।
अरपा को लेकर हम सभी चिंतितः कौशिक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि मैं छठ पूजा में लगातार उपस्थित होता हूं और माता अरपा के महाआरती शुरुआत से लेकर आज तक लगातार करता आ रहा हु। उन्होंने कहा कि माता अरपा के पर्यावरण को लेकर हम सब बहुत चिंतित हैं, सरकार के माध्यम से हम लगातार प्रयास कर रहे हैं की माता अरपा का पर्यावरण शुद्ध हो, गंदे पानी के निकासी अलग की जाए और आज अगर हम माता-अरपा की आरती कर रहे हैं तो साल भर माता का दर्जा रहे, स्वच्छ रहे यही आरती का उद्देश्य है। Chhath puja 2025:
छठ घाट पर श्रमदान आज
छठ पूजा समिति के प्रवीण झा ने सभी छठ भक्तों से और समिति के पदाधिकारी से अपील की है कि, 26 अक्टूबर को सुबह 7 बजे आयोजित सफाई अभियान में अपना सहयोग दें। छठ पूजा समिति के प्रवीण झा, डा धर्मेंद्र दास, अभय नारायण राय, सुधीर कुमार झा और बी न ओझा ने आभार प्रदर्शन किया।
धर्मजीत ने दी आयोजकों को बधाई
विधायक तखतपुर धर्मर्जीत सिंह ने कहा कि मैं छठ पूजा समिति के आयोजकों को बधाई देता हूं कि वह छठ माता के भक्तों के लिए छठ भक्तों के लिए महीनों मेहनत कर साफ-सफाई करते हैं। जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस बधाई के पात्र हैं कि समिति के साथ पूरा सहयोग करते हैं। इंजीनियर प्रवीण निषाद ने कहा कि जीवन में पहली बार इतना लंबा और पक्का घाट देखा है, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली में बहुत से घाट बनाए जाते हैं लेकिन अस्थाई होते है। विधायक दिलीप लहरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। स्वागत भाषण छठ पूजा समिति के प्रवीण झा दिया।
ये रहे अभ्यागत
आरती के पूर्व मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अभ्यागत प्रेम दास महाराज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक धर्मर्जीत सिंह, दिलीप लहरिया, राजेश सूर्यर्वंशी और पूर्व सांसद निषाद पार्टरी के राष्ट्रीय संयोजक इंजी. प्रवीण कुमार निषाद अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंच पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, राजेंद्र शुक्ला, प्रमोद नायक, महेश दुबे, महेश चंद्रिकापुरे, मनीष अग्रवाल, पार्षद जय वाधवानी, पार्षद ध्रुव कोरी, अजय यादव, बीपी सिंह, स्मृति जैन, किरण सिंह, एमपी शर्मा अपोलो अस्पताल से अभय कुमार गुप्ता, देवेश गोपाल आदि उपस्थित थे। भूमिका आयोजन को लेकर संरक्षक एसपी सिंह ने छठ घाट का इतिहास, महाआरती शुरू करने की भावना को लेकर पूरी बातें बताई। आभार प्रदर्शन समिति के डॉ धर्मेंद्र दास ने किया, कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य अभयनारायण राय ने किया। समिति के सुधीर कुमार झा, बीएन ओझा, एसके सिंह मंच पर उपस्थित रहे।



















