ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़दुर्ग संभाग

पंडवानी से मिली छत्तीसगढ़ को दुनिया में पहचान – साय

दुर्ग। अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस पर दुर्ग जिले के ग्राम मेड़ेसरा में आयोजित पंडवानी महासम्मेलन के समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने नागरिक कल्याण महाविद्यालय नंदिनी में स्नातकोत्तर कक्षाएं खोलने, अछोटी में बीएड महाविद्यालय, मेड़ेसरा को आदर्श गांव बनाने के साथ ही सामुदायिक भवन हेतु 20 लाख रूपए और क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण की घोषणा की।

समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पंडवानी एक ऐसी विधा है, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ को दुनिया भर में पहचान मिली है। दुनिया के हर कोने में हमारे पंडवानी कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है। न्यूयार्क से लेकर पेरिस और लंदन तक महाभारत की कथाओं पर आधारित हमारे पंडवानी गायन को लोगों ने सुना और सराहा है। पद्मश्री डा. उषा बारले हमारे बीच मौजूद हैं। उन्होंने अपने पंडवानी गायन के माध्यम से आप सभी का मनोरंजन किया होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे पंडवानी के पुरोधा स्वर्गीय झाडूराम देवांगन की स्मृति भी हो रही है। हाथ में तंबूरा लेकर जब वे अपनी रोचक प्रस्तुति देते थे तो दर्शक गण मंत्र मुग्ध हो जाते थे। पंडवानी गायन में महिला कलाकारों को भी विशेष सफलता मिली है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मुझे विशेष रूप से स्वर्गीय लक्ष्मी बंजारे का स्मरण हो रहा है। पद्म पुरस्कार देश की विभूतियों को प्राप्त होते हैं। यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि हमारी धरती पर तीजन बाई जैसी कलाकार हुई हैं जिन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण तीनों ही सम्मान प्राप्त हुए हैं। श्याम बेनेगल की भारत एक खोज में तीजन बाई के पंडवानी गायन के दृश्य अपार आनंद और उत्सुकता से भर देते हैं। पंडवानी हमारी धरोहर है। आज पंडवानी महासम्मेलन के कार्यक्रम का आयोजन कर आप लोगों ने इस धरोहर को सहेजने और आने वाली पीढ़ी तक इसे बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा कार्य किया है। कार्यक्रम के संयोजक पद्मश्री डॉ. ऊषा बारले ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस और पंडवानी महासम्मेलन आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री साय सहित सभी अतिथियों का आभार माना। इस अवसर पर पिछड़ा एवं अन्य वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक ललित चंद्राकर, विधायक साजा ईश्वर साहू, राज्य तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू एवं जागेश्वर साहू, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना एवं डॉ. दयाराम साहू, जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, दुर्ग नगर निगम की महापौर श्रीमती अलका बाघमार सहित पंडवानी के लोक कलाकार आदि उपस्थित थे।

लोकसंस्कृति का उत्सव होगा राज्योत्सव

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जब अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया तो तेजी से विकास के साथ ही इसकी संस्कृति को सहेजने की भी उनकी मंशा थी। आज अटल जी की मंशा पूरी हुई। सीएम ने बताया कि 1 नवंबर को प्रदेश की रजत जयंती पर आयोजित राज्योत्सव हमारी लोकसंस्कृति का उत्सव होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन भी होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी पंडवानी कलाकारों का अभिनन्दन किया। क्षेत्रीय विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस भरोसा के साथ मुझे अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है उसमें खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।

What's your reaction?

Related Posts