ब्रेकिंग खबरें

ट्रेंडिंगव्यापार

रिलायंस और मेटा ने बनाई एआई कंपनी

नई दिल्ली. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और मेटा प्लेटफॉर्म्स ने मिलकर एआई कंपनी रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेड का गठन किया है। इसमें रिलायंस की 70 फीसदी जबकि शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

855 करोड़ रुपये निवेश करेंगे

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के एक बयान के अनुसार, उसके पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस और फेसबुक संयुक्त रूप से इस उद्यम में शुरुआती 855 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

मालूम हो कि रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड ने 24 अक्तूबर, 2025 को रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेड का गठन किया है। रिलायंस इंटेलिजेंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में भारत में निगमित आरईआईएल, मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी फेसबुक ओवरसीज इंक (फेसबुक) के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी होगी। यह कंपनी एंटरप्राइज एआई सेवाओं के डेवलपमेंट, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पर काम करेगी। आरईआईएल के गठन के लिए किसी सरकारी या नियामक मंजूरी की आवश्यकता नहीं थी। यह वेंचर भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेजी से बढ़ते बाजार में स्वदेशी तकनीकी समाधानों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बनाया गया है।

What's your reaction?

Related Posts