ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़अपराध

प्लॉट में मिली लाश की पहचान नहीं, एक और शव बरामद

रायपुर। प्रोफेसर कॉलोनी-परशुराम नगर इलाके में खाली प्लाट पर रविवार शाम CRIME मृत मिले 35-40 वर्षीय व्यक्ति की पहचान दूसरे दिन भी नहीं हो पाई है। इधर खमतराई थाने के बंजारी नगर इलाके में भी नाले में युवक का शव मिला। मृतक की पहचान बंजारी नगर में ही रहने वाले वीरेन्द्र ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वीरेन्द्र के शरीर पर चोटें नहीं हैं। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी मौत पर संदेह नहीं जताया है। हालांकि मौत की वजह पोस्टमार्टम से ही सामने आएगी।

थाने के साथ क्राइम ब्रांच ने भी शुरू की जांच – खमतराई पुलिस ने वीरेन्द्र ठाकुर की मौत के मामले में मर्ग कायम किया है। शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई होगी। थाने के स्टाफ के अलावा एसीसीयू क्राइम ब्रांच की टीम ने भी सोमवार सुबह बंजारी नगर जाकर घटनास्थल के आसपास जांच की। नशेड़ियों की सूची तैयार करके जांच तेज कर दी गई है।

राजधानी के थानों में मृतक के गुमने का केस दर्ज नहीं

पुरानीबस्ती पुलिस ने कंट्रोल रूम के जरिये राजधानी के सभी थानों में दर्ज गुम इंसान के प्रकरणों की जानकारी मांगी। प्रोफेसर कॉलोनी के जलकुंभी वाले प्लाट में बरामद शव का हुलिया व फोटो भी सभी थानों को भेजा गया। किसी भी थाने में मृतक से मिलते-जुलते व्यक्ति के गायब होने का केस दर्ज नहीं पाया गया है। हालांकि पुलिस को मृतक के शरीर पर जाहिर चोटें नहीं मिली हैं, लेकिन केवल पैंट ही पहने होने को लेकर असमंजस की स्थिति है। मृतक घुमंतू और मनोरोगी भी नहीं लग रहा है।

What's your reaction?

Related Posts