छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया. जहां बिलासपुर और गतौरा स्टेशन के बीच कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में अब तक लोको पायलट समेत 11 यात्रियों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है.
बिलासपुर ट्रेन हादसा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया. जहां बिलासपुर और गतौरा स्टेशन के बीच कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में अब तक लोको पायलट समेत 11 यात्रियों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. यह हादसा इतना भयानक था कि देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
मालगाड़ी से टकराई मेमू पैसेंजर ट्रेन
कोरबा से बिलासपुर जा रही मेमू पुैसेंजर ट्रेन लाल खदान के पास रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गई. मेमू ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया. इस हादसे में करीब 20 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. वहीं, 11 लोगों की मौत हो गई है. हादसा होते ही अफरा-तफरी मच गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम, इसके अलावा रेलवे अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए. वहीं देर रात तक कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया.
घायल यात्रियों के नाम
वहीं रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई और 20 यात्री घायल हुए है.
- मथुरा भास्कर, स्त्री, आयु 55 वर्ष
- चौरा भास्कर, पुरुष, आयु 50 वर्ष
- शत्रुघ्न, पुरुष, आयु 50 वर्ष
- गीता देबनाथ, स्त्री, आयु 30 वर्ष
- मेहनिश खान, स्त्री, आयु 19 वर्ष
- संजू विश्वकर्मा, पुरुष, आयु 35 वर्ष
- सोनी यादव, स्त्री, आयु 25 वर्ष
- संतोष हंसराज, पुरुष, आयु 60 वर्ष
- रश्मि राज, स्त्री, आयु 34
- ऋषि यादव, आयु 2 वर्ष
- तुलाराम अग्रवाल, पुरुष, आयु 60 वर्ष
- अराधना निषाद, स्त्री, आयु 16 वर्ष
- मोहन शर्मा, पुरुष, आयु 29 वर्ष
- अंजूला सिंह, स्त्री, आयु 49 वर्ष
- शांता देवी गौतम, स्त्री, आयु 64 वर्ष
- प्रीतम कुमार, पुरुष, आयु 18 वर्ष
- शैलेश चंद्र, पुरुष, आयु 49 वर्ष
- अशोक कुमार दीक्षित, पुरुष, आयु 54 वर्ष
- नीरज देवांगन, पुरुष, आयु 53 वर्ष
- राजेंद्र मारुति बिसारे, पुरुष, आयु 60 वर्ष
घटना में घायलों को त्वरित अनुग्रह सहायता राशि के अग्रिम के रूप में ₹50,000/- प्रत्येक की राशि प्रदान की गई है. वर्तमान में घायलों का उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है. रेल प्रशासन द्वारा सभी अस्पतालों से लगातार संपर्क बनाए रखा गया है तथा प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति के लिए चिकित्सा, परिवहन एवं आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया गया है.
सीएम ने की मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख की घोषणा
मुख्यमंत्री साय ने घोषणा की है कि राज्य सरकार दुर्घटना में दिवंगत हुए यात्रियों के परिजनों को 5 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देगी. उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित एवं निःशुल्क इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. साथ ही जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्यों को तेज़ी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.



















